सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (82) को देखने और उनसे मिलने के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं। अमिताभ सिनेमा के साथ टीवी की दुनिया के भी लोकप्रिय चेहरे हैं। वे कई सालों से छोटे पर्दे के सुपरहिट रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। प्रजेंटेशन का उनका दिलचस्प अंदाज हर किसी को लुभाता है। अमिताभ ऑडियंस और कंटेस्टेंट दोनों के साथ ज्ञानभरी बातें और हंसी-ठिठोली करते हैं। अब जल्द ही बिग बी एक बार फिर से इस शो के माध्यम से अपना जादू चलाने आ रहे हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देख उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 'KBC 17' का मजा 11 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर लिया जा सकेगा। प्रोमो में एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर एक होटल मैनेजर की भूमिका में नजर आ रही हैं, जहां कुछ बदतमीज कस्टमर्स से निपटने के दौरान वह अपनी सूझबूझ और आत्मविश्वास से उन्हें करारा जवाब देती हैं। उसी होटल में बैठे अमिताभ, सुम्बुल की समझदारी से काफी प्रभावित होते हैं और कहते हैं, “जहां अक्ल है, वहां अकड़ है…इसलिए आज भी ज्ञान का दम सबसे बड़ा है।” इस बीच अभिषेक बच्चन ने पिता को बधाई देते हुए लिखा, “द बॉस, वापस आ गया है।”
इसके साथ ही अभिषेक ने प्रोमो में बोला गया एक डायलॉग भी लिखा, “KBC के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट। अंग्रेजी बोलता है।” पिछले दिनों कहा गया था कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट कर सकते हैं। हालांकि अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए इन अटकलों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने साफ किया कि इस बार भी वे ही शो को होस्ट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रोमो शूट की झलकियां भी शेयर की थीं। बता दें पिछले कई सीजन से हर बार लगता है कि शायद अमिताभ अगली बार शो होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि तमाम कारणों के बावजूद उनके फैंस का प्यार उन्हें खींच लाता है।
‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा ले चुकीं हसीना के साथ दिखे फैजल शेख‘फैजू’ के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजल शेख हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। पिछले कुछ समय से वे अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैजल और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर लंबे समय से एक दूजे को डेट कर रहे थे। हालांकि अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। अब फैजल का एक वीडियो सामने आया है जो सबका ध्यान खींच रहा है। फैजल का नाम 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हसीना संग जुड़ रहा है। पैपराजी ने फैजल को मंगलवार (15 जुलाई) को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया जहां उनके साथ शेफाली बग्गा नजर आईं।
शेफाली जहां रेड ड्रेस में कहर ढा रही थीं, वहीं फैजू व्हाइट टीशर्ट में दिखे। शेफाली 'BB 13' में शिरकत कर चुकी हैं। शेफाली एक न्यूज एंकर भी हैं। शेफाली और फैजू का यह वीडियो वायरल हो गया और उन्हें एक साथ देख सभी चौंक गए। लोगों का मानना है कि जन्नत से ब्रेकअप के बाद फैजू का दिल शेफाली पर आ गया है। वीडियो में एक कैमरामैन ने शेफाली से पूछा कि उनको गुलाब का गुलदस्ता किसने दिया है।
इस सवाल से शेफाली शरमाने लगी और फैजल के हाथ का बाजू पकड़ वहां से चली गईं। लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैजू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आखिरी बार वो सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में नजर आए थे जहां जज उनकी कुकिंग से काफी इंप्रेस हुए थे।