2 News : इस एक्टर ने छोड़ा पॉपुलर शो ‘अनुपमा’, वीडियो पर किया एलान, नमाज पर बयान देकर फंसी यह एक्ट्रेस हुईं ट्रॉल

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला 'अनुपमा' बहुत से लोगों का फेवरेट सीरियल है। पिछले कुछ साल से यह फैस की पहली पसंद बना हुआ है। इसके चलते इसकी टीआरपी भी हमेशा हाई रहती है। फिलहाल एक ऐसी खबर आ रही है, जो फैंस का दिल तोड़ देगी। ‘वनराज शाह’ का महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रहे सुधांशु पांडे ने ‘अनुपमा’ शो छोड़ दिया है। सुधांशु ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह बात शेयर की। सुधांशु ने बुधवार (28 अगस्त) शाम इंस्टाग्राम लाइव में शो से विदाई का एलान किया।

इस वीडियो में उन्होंने कहा कि हैलो दोस्तों...जैसा मैंने आपको वादा किया था और मैं लाइव भी आ गया हूं...और मैं आज अपने दिल की बातें करना चाहता हूं। जो लोग मुझे इतने सालों से प्यार करते आए हैं, तो उनके लिए मेरी एक जिम्मेदारी बनती है। मेरा पहला गाना रिलीज हो गया है और उसे दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है। कई वीडियो आगे भी आने वाले हैं। अब वैसा रूप दिखेगा जो आपने पहले न देखा होगा न सोचा होगा।

आप सभी जानते हैं कि मैं पिछले चार साल से एक शो ‘अनुपमा’ से जुड़ा हूं। उस किरदार के लिए मुझे बहुत सारा प्यार और नाराजगी मिली। लेकिन वो नाराजगी मेरे लिए प्यार ही है। क्योंकि अगर आप नाराज नहीं होते तो मुझे ऐसा लगता कि मैं ठीक से नहीं कर पा रहा हूं। आप लोगों ने बहुत प्यार और सपोर्ट किया है। आज मैं आपको थोड़े भारी दिल से ये बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं।

मैं इसी रक्षाबंधन से उस शो का हिस्सा नहीं हूं। क्योंकि इतने दिन बीत चुके हैं तो मुझे लगा कि मेरी ऑडियंस मुझसे गुस्सा न हो कि वो बिना बताए कैसे चला गया। इसलिए मैं आप लोगों को ये बात बताऊं कि मैं अब शो ‘अनुपमा’ में वनराज शाह नहीं प्ले कर रहा हूं। आप लोगों के प्यार लिए शुक्रिया और सॉरी क्योंकि मुझे अचानक ऐसा डिसिजन लेना पड़ा।

नोरा फतेही का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, नमाज को बताया कविता

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें नोरा इस्लाम धर्म और नमाज-कुरान को लेकर कुछ ऐसा बोल गई हैं कि बवाल मच गया। नोरा की बात इस्लाम धर्म के लोगों को पसंद नहीं आई। दरअसल एक पॉडकास्ट में नोरा से पूछा गया कि क्या नमाज में जप किया जाता है? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा नहीं जप नहीं किया जाता।

इसमें याद किया जाता है उस गॉड को जो एक है और शहादा किया जाता है। नोरा ने शहादा का मतलब भी बड़े अच्छे से समझाया और कहा कि सिर्फ एक अल्लाह है। इसके बाद नोरा ने कुरान पर बात की और कहा कि फिर आयतें पढ़ी जाती हैं। कुछ खास आयतें होती हैं जिससे हर मुसलमान नमाज की शुरुआत करता है।

उन्होंने नमाज के शब्द बोलते हुए कहा कि जैसे सूरह फातिहा..इसके साथ मुसलमान नमाज को शुरू करते हैं। नोरा से जब पूछा गया कि क्या नमाज एक कविता की तरह है? उन्होंने कहा हां, नमाज एक कविता की तरह है जो हम पढ़ते हैं। यह बात मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को अखर गई। इसके बाद नोरा को जबरदस्त तरीके से ट्रॉल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि नमाज कोई कविता नहीं है।