Bigg Boss-15 के लिए ‘भाभीजी घर पर हैं’ छोड़ने को लेकर शुभांगी अत्रे ने कही यह बात

कलर्स टीवी पर जल्द ही बिग बॉस का 15वां सीजन शुरू होने वाला है। यह शो अपने कॉन्सेप्ट और इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर पहले सीजन से ही सुर्खियों में रहा है। दरअसल इसमें जरूरत से ज्यादा बोल्डनेस दिखाई जाती है। साथ ही अधिकतर कंटेस्टेंट्स ऐसे होते हैं, जिनका विवादों से नाता रहता है। अब इस सीजन के लिए भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। शो में लोकप्रिय चेहरों को लाने की जद्दोजहद के तहत ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल की ‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे से भी संपर्क किया गया।

हालांकि आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सारी अटकलों को साफ कर दिया। शुभांगी ने बताया कि मेरे पास बिग बॉस के नए सीजन में शामिल होने के लिए प्रस्ताव आया था और इसमें कोई शक नहीं है कि मैं सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से पीछे नहीं हटूंगी। लेकिन मैं अपने शो ‘भाभीजी…’ के प्रति जिम्मेदारियों को पूरी तरह समझती हूं।

‘अंगुरी भाभी’ बोलीं, मैं शो छोड़कर दर्शकों को नहीं करना चाहती नाराज

शुभांगी ने आगे कहा कि मैं शो को छोड़कर, बिग बॉस का हिस्सा बनकर और एक घर में कैद होकर अपने दर्शकों को नाराज नहीं करना चाहती हूं। मुझसे हर साल ही बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने को लेकर सवाल किया जाता है, ऐसे में मैंने शो को देखना भी शुरू कर दिया है। हालांकि मुझे यह नहीं मालूम कि एक कंटेस्टेंट बनने के बाद कैसा महसूस होता है। मैं एक नरम दिल इंसान हूं और बिना बात के घर में हो रहे झगड़े मुझे पसंद नहीं हैं। कुछ दिनों पहले ‘अनीता भाभी’ यानी नेहा पेंडसे के भी ‘भाभीजी…’ छोड़ने की खबर आई थी। हालांकि उन्होंने इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

पहली बार डिजिटल होने जा रहा है बिग बॉस

बिग बॉस शो पहली बार डिजिटल होने जा रहा है। शो की शुरुआत समय से पहले हो रही है। शो के टीवी पर प्रीमियर से पहले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर इसे लॉन्च। किया जाएगा। छह महीने तक चलने वाले शो के पहले छह सप्ताह के कंटेंट का आनंद इसके फैन कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं। डिजिटली लॉन्च होने के कारण दर्शकों को इस शो का भरपूर मजा लेने, प्रत्यक्ष तौर पर और गहराई से शामिल होने एवं इसके साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। बिग बॉस ओटीटी में कुछ सनसनीखेज कलाकारों, जाने-माने चेहरों और भारतीय मनोरंजन जगत के प्रभावशाली लोगों को देखा जा सकता है।