2 News : फरहान-शिबानी के वीडियो ने फैंस के साथ स्टार्स का भी खींचा ध्यान, इस एक्ट्रेस ने बताई बोटॉक्स की खामियां

एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर व उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर एक मनमोहक क्लिप पोस्ट की। यह रील काफी चर्चाओं में है। इसमें कपल ने बताया कि वे दुनिया के साथ क्या करना चाहते हैं। शिबानी ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम बस दुनिया को नचाना चाहते हैं।” शिबानी वीडियो में जेसी जे. के ‘प्राइस टैग’ गाने के बोल पर लिप-सिंक करती दिखीं। फरहान बोलों में बताए गए एक्शन की कॉपी करते नजर आए। फरहान ने चश्मे, हील्स और घड़ियों के साथ मजेदार अंदाज में नकल उतारते हुए ट्रैक को फैंस के सामने रखा।

इस रील पर फिल्म स्टार्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। फरहान की बहन फिल्ममेकर जोया अख्तर ने हंसी वाली इमोजी पोस्ट की। कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा, “फारू बहुत फनी है, मेरा भाई।” एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा, “क्यूटीज।” फिल्ममेकर कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने रिएक्शन दी, “हाहाहा बहुत प्यारा।” फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट किया। एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, “हाहाहा...यह इंटरनेट पर आज का सबसे प्यारा पीस होना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि फरहान की शिबानी के साथ दूसरी शादी है। वे साल 2022 में विवाह बंधन में बंधे थे। फरहान की पहली शादी साल 2000 में अधुना भाबानी के साथ हुई थी। उनका साल 2017 में तलाक हो गया। उनके दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं। फरहान हाल ही ‘जिंदगी को यस बोल’ के लिए ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ नजर आए। यह 5 एपिसोड की रोमांचक सीरीज है, जिसमें साल 2011 में आई उनकी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की दोस्ती और उत्साह फिर से नजर आएगा।

संदीपा धर ने कहा, बोटॉक्स एक सर्जरी है और इसके साथ जोखिम जुड़ा हुआ है

एक्ट्रेस संदीपा धर ने सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जा रही बोटॉक्स और सर्जरी के बढ़ते चलन पर चिंता जताई है। उन्होंने उन सेलेब्स की आलोचना की, जो इन्हें सामान्य बना रहे हैं। यह उनका निजी सौंदर्य नहीं, बल्कि एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है। संदीपा ने कहा कि इंडस्ट्री में यह महसूस कराया जाता है कि बुढ़ापे को एक समस्या मानो। एक महिला के रूप में, मुझे यह समझ में नहीं आता कि क्यों हमें यह बताया जाता है कि एक एक्ट्रेस की शेल्फ लाइफ होती है। यह एक विजुअल मीडियम है और हमसे हमेशा एक खास तरीके से दिखने की उम्मीद की जाती है।

जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप चेहरे पर झुर्रियां देखना शुरू करते हैं और यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन इंडस्ट्री इसे गलत तरीके से पेश करती है। जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि मेरे चेहरे की हर रेखा में एक कहानी है जो मेरे किरदार को और निखारेगी। मुझे 21 साल की लड़की की तरह दिखने के लिए इंजेक्शन और सर्जरी की जरूरत नहीं है। मैं 21 साल की नहीं हूं और मुझे दुख होता है जब लोग इसे सामान्य बनाने की कोशिश करते हैं।

हाल ही में मैंने एक एक्ट्रेस का इंटरव्यू देखा, जिसमें उसने कहा था कि उसने 2-3 चीजें करवाई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह कोई सामान्य बात नहीं होनी चाहिए। बोटॉक्स एक बड़ी बात है। यह एक सर्जरी है और इसके साथ जोखिम जुड़ा हुआ है। बहुत सारी लड़कियां पैसों के लिए ये सर्जरी करवाती हैं। यह समझना होगा कि कितने लोग ऑपरेशन टेबल पर मर जाते हैं। यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।