
विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अब भी बरकरार है। संभाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम की गाथा पर बनी इस फिल्म ने अपने छठे वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को IPL 2025 के बड़े मुकाबलों—CSK vs MI और SRH vs RR—के बावजूद 'छावा' की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। फिल्म अब देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने से मात्र 30 करोड़ रुपये दूर है। हालांकि, इसके लिए 'छावा' के पास सिर्फ 4 दिन हैं, क्योंकि 30 मार्च को सलमान खान की ईद रिलीज 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' ने 38 दिनों में भारत में कुल 583.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जिसमें से 15.5 करोड़ रुपये तेलुगु वर्जन से आए हैं। हिंदी वर्जन की कुल कमाई 567.85 करोड़ रुपये है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड फिलहाल 'स्त्री 2' के नाम है, जिसने 597 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी। अगर 'छावा' को यह रिकॉर्ड तोड़ना है, तो इसे आने वाले दिनों में 30 करोड़ रुपये और कमाने होंगे। हालांकि, सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज होते ही इसकी राह मुश्किल हो सकती है।
'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 38Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के छठे रविवार को भारत में 4.34 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसमें तेलुगू वर्जन से करीब 15-20 लाख रुपये की कमाई शामिल है। एक दिन पहले शनिवार को फिल्म ने 3.65 करोड़ रुपये, जबकि शुक्रवार को 2.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। IPL 2025 में हाई-प्रोफाइल मैचों के बावजूद, रविवार को फिल्म के शो में अच्छी भीड़ नजर आई, और औसतन 18.85% सीटें भरी रहीं।
रिकॉर्ड तोड़ने की राह में 'सिकंदर' बनेगा चुनौतीहालांकि, सोमवार से 'छावा' की कमाई में गिरावट आने की संभावना है। फिल्म वीकडेज में अब 1.50-2.00 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है। ऐसे में 597 करोड़ रुपये के साथ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तब भी 'छावा' हिंदी में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी।
इस बीच, 30 मार्च को सलमान खान की बहुप्रतीक्षित ईद रिलीज 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिससे 'छावा' की कमाई पर असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि क्या विक्की कौशल की फिल्म आखिरी हफ्ते में नया इतिहास रच पाएगी या नहीं!
'छावा' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - दिन 38विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 38 दिनों में, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 786.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसमें से विदेशों में 91 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है।
'द डिप्लोमैट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - दिन 10दूसरी ओर, जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 दिनों में 25.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
दूसरे वीकेंड की कमाई: रविवार: 2.75 करोड़ रुपये
शनिवार: 2.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार: 1.25 करोड़ रुपये
दूसरे वीकेंड का कुल बिजनेस: 6.50 करोड़ रुपये
'द डिप्लोमैट' की धीमी लेकिन मजबूत रफ्तार14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई 'द डिप्लोमैट' ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से दोगुनी 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि, बाद में इसकी रफ्तार धीमी हो गई। अच्छी खबर यह है कि फिल्म का बजट कम है, इसलिए धीरे-धीरे ही सही, इसने अपनी लागत से अधिक की कमाई कर ली है।