2 News : TMKOC के ‘जेठालाल’, ‘बबीता जी’ और ‘अय्यर’ को लेकर लग रहीं अटकलें, गुरु ने दिलजीत पर की टिप्पणी फिर…

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सब टीवी पर प्रसारित होने वाला यह फैमिली कॉमेडी ड्रामा लोगों का दिनचर्या का अहम हिस्सा बना हुआ है। लोग इसे देखे बिना रह नहीं पाते। इसका एक-एक किरदार लोगों के जेहन में ऐसे बस गया है, जैसे वो उनके परिवार का हिस्सा हो। उन्हें लगता है कि वे हमेशा सीरियल में बने रहने चाहिए। हालांकि अब तक कई एक्टर इस शो से किसी न किसी कारण से अलग हो चुके हैं। किसी ने दुनिया से विदाई ले ली तो किसी को कुछ दिक्कत थी या फिर कुछ और करना था।

बहरहाल एक बार फिर से कुछ अहम कलाकारों को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है है कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी, बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और अय्यर यानी तनुज महाशब्दे ने शो छोड़ दिया है। दरअसल फिलहाल ‘भूतनी’ वाले एपिसोड में ये तीनों ही गायब हैं। इसने फैंस के बीच अफवाहों को जन्म दे दिया है कि क्या वे शो छोड़ चुके हैं? एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के सभी मेंबर एक डरावने बंगले में छुट्टियां मनाने गए हैं। तारक मेहता, अंजलि, पोपटलाल, बापूजी और सोढ़ी जैसे किरदार इस कहानी का हिस्सा हैं।

एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार शो के प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि एपिसोड की इस कहानी में बताया गया है कि अय्यर और बबीता महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि जेठालाल बिजनेस ट्रिप पर हैं। इसी वजह से शो के यह मुख्य तीन चेहरे इन दिनों नजर नहीं आ रहे हैं। मुनमुन को लेकर शो के प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि वह अभी भी शो का हिस्सा हैं, वहीं तनुज के बारे में स्पष्टता नहीं है। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो अय्यर का किरदार फिलहाल स्क्रिप्ट में नहीं रखा गया है या अभिनेता खुद ब्रेक पर हैं।

दिलीप और मुनमुन को लेकर रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि उन्होंने फिलहाल ब्रेक लिया हुआ है। इस शो में वैसे तो कई किरदार हैं, जो लोगों के फेवरेट हैं लेकिन सबसे ज्यादा जेठालाल और बबीता जी को पसंद किया जाता है। ये दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इनकी नोकझोंक और दोस्ती को फैंस खूब पसंद करते हैं। जेठालाल का बबीता जी को देख कर हक्का-बक्का हो जाना, शो की सबसे मजेदार बातों में से एक हैं।

गुरु रंधावा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के बाद डीएक्टिवेट किया एक्स अकाउंट

पंजाबी सिंगर व एक्टर गुरु रंधावा ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर हो रहे विवादों से जोड़कर देख रहे थे। इस बीच अब गुरु ने अपना एक्स (ट्विटर) अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। बता दें कि गुरु के अकाउंट को ओपन करने पर ‘समथिंग वेंट रॉन्ग’ लिखा दिख रहा है, जिससे यह साफ है कि उनका अकाउंट फिलहाल निष्क्रिय कर दिया गया है।

दरअसल गुरुवार (26 जून) को गुरु ने पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसे पढ़ने पर लग रहा है कि वो दिलजीत को देशभक्ति का सबक सिखा रहे हैं। दिलजीत ने लिखा, “भले ही कितने विदेशी हो जाएं, लेकिन आपको अपने देश के साथ कभी भी विश्वासघात नहीं करना चाहिए। कभी भी उस देश के लिए बुरा नहीं सोचना चाहिए जो उन्हें खाने के लिए देता है। भले ही आपके पास इंडियन सिटीजनशिप न हो लेकिन आप इसी देश में पैदा हुए हैं, ये याद रखना चाहिए।

इस देश ने ग्रेट आर्टिस्ट्स दिए हैं और हमें इस पर प्राउड फील करना है। प्लीज उस जगह पर प्राउड करें जहां आप पैदा हुए हैं। सिर्फ एक एडवाइस है। अब फिर से कंट्रोवर्सी शुरू मत करना और न ही इंडियन को बरगलाना शुरू करना। पीआर आर्टिस्ट से बड़ा है।” इस पोस्ट के आने के बाद नेटिजंस ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया।