
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने को है। यह दिवाली के एक दिन बाद यानी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ अक्षय व कैटरीना भी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। डेढ़ साल से भी ज्यादा के कोरोनाकाल के बाद यह पहली बड़ी फिल्म है जो थिएटर में आ रही है। अब कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि अक्षय प्रमोशन में किस अंदाज में नजर आए। कैटरीना वीडियो की शुरुआत में कहती हैं कि आज सूर्यवंशी का प्रमोशन शुरू कर रहे हैं और उन्होंने अक्षय और रोहित को इतना उत्साहित कभी नहीं देखा।
वे प्रमोशन में जाने के लिए उतावले हैं और फिर रोहित-अक्षय की ओर कैमरा घुमा देती हैं। जहां रोहित खिड़की के किनारे बैठे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अक्षय उनकी गोद में सोते हुए दिख रहे हैं। जैसे ही दोनों को पता चलता है कि वे कैमरे पर हैं तो रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहते हैं। अक्षय कहते हैं कि कैटरीना रिकॉर्ड मत करो, हमारी प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी। दोनों उठकर भागने लगते हैं फिर भी कैटरीना कैमरा बंद नहीं करतीं। दौड़ते वक्त अक्षय गिर जाते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन लिखा, ''हमारे पहले दिन के प्रमोशन के लिए लड़कों के उत्साह को एक साथ देखें।' इस वीडियो पर अक्षय ने कमेंट किया, “कहते हैं कि डेढ़ साल से सूर्यवंशी का इंतजार, चंद पलों की शांति तो बनती है ना! लेकिन आप जैसे लोग परेशानी में डालना चाहते हैं। कोई चिंता नहीं।”
नेहा-रोहनप्रीत की पहली मैरिज एनिवर्सरी पर टोनी ने दी बधाई
बॉलीवुड
की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की आज रविवार (24 अक्टूबर)
को शादी की पहली सालगिरह है। इस खास मौके पर नेहा के भाई व सिंगर टोनी
कक्कड़ ने बधाई देते हुए शादी की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में
नेहा और रोहन के साथ टोनी भी नजर आ रहे हैं। नेहा लाल रंग के शादी के
जोड़े में सजी हुई हैं, उनके माथे पर सिंदूर है, वहीं रोहनप्रीत भी शेरवानी
में हैं। टोनी इन दोनों के साथ खड़े हैं। तीनों के चेहरे पर बड़ी सी
मुस्कराहट है।
टोनी ने कैप्शन में लिखा, 'आप दोनों को एक साथ हजार
साल की शुभकामनाएं, शादी की पहली सालगिरह मुबारक।' नेहा-रोहनप्रीत सिंह
प्रथम वर्षगांठ के लिए बहुत उत्साहित हैं। दोनों ने कुछ दिनों पहले से ही
सेलिब्रेशन शुरू कर दिया था। नेहा ने चार दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था,
जिसमें वे केट काटती दिखीं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही नेहा और
रोहनप्रीत का गाना 'खड़ तैनूं मैं दस्सां' रिलीज हुआ था।
शिरीन मिर्जा व हसन सरताज की शादी की फोटो हो रहीं वायरल
स्टार
टीवी के मशहूर शो ये है मोहब्बतें में काम कर चुकीं शिरीन मिर्जा ने
शनिवार (23 अक्टूबर) को जयपुर में बॉयफ्रेंड हसन सरताज के साथ निकाह किया।
उनकी शादी की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शिरीन लाल जोड़े और
हैवी ज्वैलरी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक फोटो में वे हसन के कंधे
पर सिर रखकर आराम कर रही हैं। शिरीन ने शादी से जुड़ी कई फोटो इंस्टाग्राम
पर भी शेयर की हैं। शादी में दिव्यांका त्रिपाठी, अली गोनी, कृष्णा
मुखर्जी, विवेक दहिया सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
शिरीन ने लाल
शरारा पहना था। साथ ही उन्होंने आउटफिट से मैचिंग करती हुई ज्वैलरी कैरी की
थी। हसन ने ऑफ व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने शेरवानी के
साथ कंधे पर सफेद दुपट्टा भी ले रखा था। दिव्यांका पति विवेक दहिया के साथ
थीं। दिव्यांका ने डार्क पिंक साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहन रखी थी। शिरीन ने
प्री-वेडिंग सेरेमनी की भी कुछ फोटो शेयर की थी।