अक्षय-कैटरीना की सुपरहिट मूवी ‘सूर्यवंशी’ अब नेटफ्लिक्स पर भी, बोमन ईरानी ने स्वर्ण मंदिर में लिया आशीर्वाद

कोरोनाकाल और लॉकडाउन के खुलने के बाद सूर्यवंशी पहली ऐसी बड़ी फिल्म थी जो कि थिएटर्स में रिलीज हुई थी। यह सुपरहिट साबित हुई। अब अक्षय कुमार व कैटरीना कैफ की ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। एक वेबसाइट की मानें तो यह आज यानि 3 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इससे आप घर बैठे ओटीटी पर देख एंजॉय कर सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने जहां नेटफ्लिक्स के साथ पहले इसकी डील 75 करोड़ की बताई गई थी, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये डील 100 करोड़ की बताई जा रही है।

‘सूर्यवंशी’ 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह करीब 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा कि सूर्यवंशी केवल मेरी सफलता नहीं है, यह फैंस के आशीर्वाद से मिली सफलता है। हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे। जब भी बुरा वक्त आएगा हम साथ खड़े होंगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद और हमारी सभी फिल्मों के लिए समर्थन देना जारी रखें।


गुरुवार को बोमन ईरानी ने मनाया अपना 62वां जन्मदिन

अभिनेता बोमन ईरानी ने गुरुवार (2 दिसंबर) को अपना 62वां जन्मदिन मनाया। इससे एक दिन पहले बोमन अपने परिवार के साथ आशीर्वाद लेने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। बोमन के परिवार ने उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात की, जहां वे अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। बोमन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसे ही वे उतरे। मैंने कहा कि हमें स्वर्ण मंदिर जाना है। मुझे कुछ दिन पहले जाना था। लेकिन मैंने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ ही जाऊंगा। नहीं जानते थे कि वे इस तरह मुझे चौंका देंगे।’ बोमन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही कबीर खान निर्देशित '83' में दिखाई देंगे।

इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, नीना गुप्ता और एमी विर्क भी हैं। बोमन पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा बोमन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन-स्टारर 'रनवे 34' में भी हैं। बोमन ने थ्री इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस व खोसला का घोंसला जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग कर खूब वाहवाही लूटी थी।