पद्मश्री नहीं मिलने और बहन के राजनीति में आने पर ऐसा बोले सोनू सूद, कृष्णा ने फिर कसा गोविंदा पर तंज!

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 119 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है। इनमें फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कलाकार भी शामिल हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत, गायक अदनान सामी, फिल्ममेकर करण जौहर और एकता कपूर को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया। इस बीच कोरोनाकाल में कई लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद ने पद्म अवार्ड नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि सोनू को भी यह पुरस्कार जरूर मिलेगा। सोनू से जब कंगना को पद्मश्री पुरस्कार मिलने और लिस्ट में उनका नाम न रखे जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘ऐसा क्यों हुआ, ये तो सोचने वाला सवाल है।’

सोनू ने कोरोनाकाल में एक राज्य से दूसरे राज्यों में पहुंचे लोगों को उनके घरों को पहुंचवाया, लोगों तक खाना पहुंचाया व रोजगार के अवसर मुहैया कराए। सोनू ने कहा कि वे 22 हजार छात्रों की मदद कर चुके हैं। सोनू हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में कपिल शर्मा के साथ पहुंचे थे और दिल को छू लेने वाली अपनी कई बातें शेयर की। अमिताभ ने भी सोनू को रियल हीरो के रूप में पेश किया था। जीती गई राशि सोनू के फाउंडेशन को डोनेट की गई।

सोनू ने किया ऐलान, बहन मालविका लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव

सोनू की बहन मालविका सूद राजनीति में एंट्री लेने जा रही हैं। खुद सोनू ने ये ऐलान किया। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनू ने बताया है कि मालविका अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में खड़ी होंगी। मालविका अब तैयार हैं। लोगों की सेवा करने के लिए उनका कमिटमेंट कमाल का है।

हेल्थकेयर और रोजगार उनकी बहन की प्राथमिकता रहेगा। किस राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करने की बात आती है तो ये काफी बड़ा फैसला है, ये खास तौर पर आइडियोलोजी की बात होती है। पार्टी के बारे में सही समय आने पर खुलासा कर दिया जाएगा। सोनू से जब ये पूछा गया कि क्या वे भी राजनीति में एंट्री लेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि पहले ये जरूरी है कि मालविका को सपोर्ट मिले, वो मोगा की जड़ों से जुड़ी हुई है। मैं अपने प्लांस के बारे में बाद में बताऊंगा।


कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक ने मामा के साथ पत्नी पर भी ली चुटकी

शनिवार के एपिसोड में कपिल के शो पर रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, शरवरी और सिद्धांत चतर्वेदी 'बंटी और बबली 2' का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान सपना का किरदार अदा करने वाले कृष्णा अभिषेक ने रानी के सामने अपनी कॉमेडी शुरू की और एक बार फिर मामा गोविंदा के साथ चल रही अनबन को जग जाहिर कर दिया। कृष्णा कहते हैं कि मेरे को फिल्म इंडस्ट्री का सब पता है। मेरी पूरी फैमिली सिनेमा से है। वो बात अलग है कि आजकल मैं परिवार में नहीं हूं।

उल्लेखनीय है कि 2016 से मामा-भांजा के रिश्ते बेहद खराब चल रहे हैं। रिश्तों में इतनी कड़वाहट आ चुकी है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अब किसी तरह के समझौते के लिए भी मना कर दिया है। कुछ समय पहले गोविंदा-सुनीता शो में पहुंचे थे लेकिन कृष्णा उस एपिसोड से नदारद रहे। शनिवार के एपिसोड में कृष्णा ने पत्नी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह पर भी चुटकी ली। कृष्णा, रानी से कहते हैं कि उन्हें उनकी फिल्म 'कहीं प्यार ना हो जाए' में केवल एक चीज पसंद नहीं आई और वो थी कश्मीरा शाह। यही नहीं कृष्णा ने तो ये तक कह डाला कि अगर उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से शादी की होती तो ज्यादा खुश रहते।