‘प्लीज़ ज़ूम मत करना’ – सोनम बाजवा की रिक्वेस्ट ने जीता लोगों का दिल, वीडियो वायरल

बॉलीवुड में अपने ग्लैमरस अंदाज़ और सौम्यता के लिए पहचानी जाने वाली हाउसफुल-5 की हीरोइन सोनम बाजवा एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में सोनम बाजवा उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक भव्य कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां उनकी मौजूदगी ने न केवल वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।

कार्यक्रम से बाहर निकलते वक्त का एक वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनम बेहद ही शालीन अंदाज़ में पैपराजी से अनुरोध करती नजर आ रही हैं — थोड़ा दूर रहो, ज्यादा ज़ूम इन मत करना, चलो पीछे। उनका ये अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और फैन्स इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।

हाउसफुल-5 की स्टार-कास्ट और सोनम की एंट्री

आपको बता दें कि सोनम बाजवा ने हाल ही में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल-5 से धमाकेदार डेब्यू किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

बागी-4 और बॉर्डर-2 में दिखेंगी सोनम बाजवा?

हाउसफुल-5 की कामयाबी के बाद अब सोनम का नाम कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ बागी-4 में नजर आएंगी। इसके अलावा, हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत में भी वह मुख्य भूमिका में होंगी।

इतना ही नहीं, चर्चा है कि सोनम ने सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ देशभक्ति से भरपूर फिल्म बॉर्डर 2 भी साइन कर ली है। यह उनकी फिल्मी करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम माना जा रहा है।

पंजाबी सिनेमा की रानी से बॉलीवुड की नई सनसनी

सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और वहां की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब वह बॉलीवुड में भी अपनी चमक बिखेरने लगी हैं। अपनी स्टाइल, ग्रेस और आत्मविश्वास के चलते वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 14 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और वह समय-समय पर अपने फैन्स के साथ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ साझा करती रहती हैं।

फैन्स बोले – ‘क्लास और ग्रेस की मिसाल हैं सोनम’

सोनम के वायरल वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं – कोई कह रहा है कि यही है असली क्लास, तो कोई उनकी डाउन-टू-अर्थ अप्रोच की तारीफ कर रहा है। साफ है कि सोनम बाजवा न सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी दिल जीतने में माहिर हैं।