सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन इन कारणों से हो रही हैं ट्रोल, जावेद अख्तर के खिलाफ FIR

खूबसूरत एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोनम कई मौकों पर अपने ऑउटफिट और लुक से फैंस को चौंका चुकी हैं। हाल ही में सोनम ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमे वे ड्रेस को लेकर जबरदस्त चर्चा में आ गई हैं। इस ड्रेस पर एक फीमेल बॉडी का फिगर बना हुआ है। इस ड्रेस के साथ सोनम ने अपने बाल ऊपर की तरफ बांधे हुए हैं। इसके साथ ही रेड लिप्स्टिक और खूबसूरत ईयरिंग्स भी ड्रेस के संग खूब जंच रही है।

हालांकि सोनम का ये अंदाज यूजर्स को रास नहीं आया और वे उन्हें इस आउटफिट को लेकर खूब ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने कहा कि रात में इसे देख कोई डर जाएगा तो किसी ने सोनम को ड्रामेबाज कहा। सोनम की पिछली फिल्म 2019 में आई ‘द जोया फैक्टर’ थी, जो फ्लॉप रही थी। इसमें सोनम के अपोजिट दलकीर सलमान थे।


ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक में लिया हिस्सा

ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही करीब दो साल बाद पति अभिषेक बच्चन व बेटी आराध्या के साथ विदेश यात्रा के लिए रवाना हुई थीं। ऐश्वर्या पेरिस फैशन वीक के सिलसिले में इन दिनों फ्रांस में हैं, जहां रविवार को उन्होंने एक कॉस्मैटिक ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया। ऐसे में ऐश्वर्या की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इनमें ऐश्वर्या के पीछे एफिल टॉवर दिखाई दे रहा है, तो रैंप पर कई और मॉडल्स भी नजर आ रही हैं। इस दौरान ऐश्वर्या व्हाइट आउटफिट पहने हैं।

कुछ लोग उनके लुक को लेकर नेगेटिव कमेंट पास कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पहली बार ऐश्वर्या बदसूरत दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरे ने लिखा कहां गया बेबी बंप। कुछ लोग ऐश्वर्या के वजन तो कोई लिपिस्टिक को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कई लोग पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या के कदरदान भी हैं और इतने दिनों बाद उनकी एक झलक देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।


जावेद अख्तर ने आरएसएस को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी!

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में कथित टिप्पणियों के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिवक्ता संतोष दुबे की शिकायत पर मुलुंड के थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारी के अनुसार आईपीसी की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। वकील दुबे ने आरएसएस के विरुद्ध कथित तौर पर “गलत और अपमानजनक” बयान देने के लिए पिछले महीने अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था।

एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में 76 वर्षीय अख्तर ने उक्त बयान दिया था। उन्होंने हिंदू चरमपंथियों और तालिबान को कथित तौर पर एक समान बताया था। दुबे ने दावा किया था कि ऐसे बयान से अख्तर ने आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत अपराध किया। वकील ने पीटीआई-से कहा कि मैंने पहले अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था और उनसे माफी मांगने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उल्लेखनीय है कि अख्तर ने भी एक मामले में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा रखा है।