मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में अभिनेता सोनू सूद की पत्नी, सोनाली सूद घायल हो गई हैं। यह घटना 25 मार्च 2025 की सुबह हुई, हालांकि अब तक एक्सीडेंट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कैसी है सोनाली सूद की हालत?
करीबी सूत्रों के मुताबिक, सोनाली सूद का एक्सीडेंट जरूर हुआ है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, और फिलहाल, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं, सोनू सूद ने इस हादसे को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि सोनाली सूद आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहती हैं, जबकि सोनू सूद न सिर्फ फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी जरूरतमंदों की मदद कर रियल लाइफ हीरो के रूप में पहचाने जाते हैं। सोनू सूद और सोनाली की प्रेम कहानी: 1996 में रचाई थी शादी
अभिनेता सोनू सूद ने साल 1996 में सोनाली से शादी की थी। सोनाली आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक तेलुगु महिला हैं। इस कपल के दो बेटे हैं – अयान और इशांत। सोनाली सूद ने नागपुर यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है और वह पेशे से एक जानी-मानी फिल्म प्रोड्यूसर हैं। हालांकि, सोनू और सोनाली अपनी निजी जिंदगी को हमेशा मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना पसंद करते हैं।