2 News : सोनाली से नहीं मिल पाया तो फैन ने दे दी थी जान, एक्ट्रेस हैरान, नहीं हुआ इस स्टार कपल का ब्रेकअप

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (49) ने 90 के दशक में अपनी अदाकारी और खूबसूरती का जादू चलाया। सोनाली आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। सोनाली कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पार पा चुकी हैं। हाल में मिड-डे के साथ इंटरव्यू में सोनाली से जब उनके एक फैन की सुसाइड के बारे में पूछा गया तो वह हैरान थीं। सोनाली से पूछा गया कि जब वो 1990 के दौरान भोपाल गई थीं तो उनका एक फैन उनसे मिल नहीं पाया था। इसलिए उसने नदी में कूद कर जान दे दी थी।

ये सुनकर सोनाली आश्चर्य में पड़कर पूछती हैं, ‘क्या ये सच है? कोई ऐसा कैसे…’ सोनाली ने कहा मेरे पास फैंस की चिट्ठियां आती थीं। हमने पता करने की कोशिश की कि ये असली खून से लिखी गई हैं। ऐसा होता था तो दिल टूट जाता था। बेहतर है कि आप तारीफ करिए और वहीं तक सीमित रखिए। कुछ लोग इंसानों को इतना ऊंचा दर्जा कैसे दे सकते हैं, जहां से वो नीचे आ ही जाएंगे। मुझे ऐसी दीवानगी समझ नहीं आती। मुझे समझ नहीं आता है कि किसी इंसान को ऐसा दर्जा कैसे दे सकते हो?

क्योंकि वो एक इंसान है और इस जगह पर हमेशा नहीं रहेगा। इसलिए मैं कभी भी किसी को ऐसा नहीं देती जो हद से बाहर हो। गौरतलब है कि सोनाली ने कई विज्ञापनों में काम करने के बाद साल 1994 में ‘आग’ से करिअर की शुरुआत की थी। इसमें गोविंदा और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। बाद में सोनाली ‘दिलजले’, ‘सरफरोश’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘डुप्लीकेट’ सहित कई हिट फिल्मों में नजर आईं। सोनाली की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने फिल्ममेकर गोल्डी बहल के साथ शादी की है और उनके एक बेटा है।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ‘बिग बॉस’ के बाद से ही कर रहे एक-दूजे को डेट

हाल ही खबर आई कि टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का ब्रेकअप हो गया है। कहा गया कि दोनों की राहें अलग हो गई हैं। हालांकि इन अफवाहों के बीच करण-तेजस्वी को एक बार फिर बाहों में बाहें डाले देखा गया। वे साथ में छुट्टियों का मजा लेते नजर आए। यह सब देख इस कपल को चाहने वाले प्रशंसकों ने चैन की सांस ली है। करण ने रविवार (16 जून) को इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर कीं।

इनमें करण और तेजस्वी को क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया। बताया जा रहा है कि वे रायगढ़ में छुट्टियां मना रहे हैं। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे और बाहों में बाहें डाले दिखे। वे खूब प्यार लुटा रहे हैं और मस्ती करते नजर आए। इसके साथ ही करण और तेजस्वी ने ब्रेकअप की अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है।

कैप्शन में करण ने लिखा, “हसदी तू रवै, वसदी तू रवै, सानू रोकन वाला केहदा नी? रब वरगा आसरा तेरा नी… रहो रहे जान वालिये…!” इस पर तेजस्वी ने भी पंजाबी में लिखा, “मैं तेरे सर उठे बे जावा नी, मैं तेरा खून पी जावा नी, रहे ना रहे जान वालिये।” उल्लेखनीय है कि दोनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 15 से करीब आए और एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।