2 News : समुद्र में रोमांटिक होते दिखे सोनाक्षी-जहीर, जब हनी ने एक्स वाइफ से बचाने के लिए बहन से मांगी मदद

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इसी साल 23 जून को हुई थी। करीब 7 साल के रिलेशनशिप के बाद यह रिश्ता शादी में बदला। दोनों हमेशा के लिए हमसफर बनने के बाद से ही एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। वे अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं। अब हाल ही में सोनाक्षी ने अपने लेटेस्ट वेकेशन से इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें सोनाक्षी और जहीर समुद्र के बीच एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए दिख रहे हैं।

वे भीगे हुए हैं और उन्होंने मैटिंग स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहना है। कपल इन तस्वीरों में कभी समुद्र के बीच बोट पर सेल्फी लेता नजर आया तो कभी बाहों में बाहें डालकर कैमरे के लिए पोज देता दिखा। एक फोटो में सोनाक्षी और जहीर समुद्र के अंदर की सैर करते हुए नजर आए। इसमें दोनों ने दिल बनाते हुए पोज दिया। एक फोटो में साफ नजर आ रहा है कि कपल एक-दूसरे को पानी के अंदर किस कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार कपल ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहा है। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “ग्रेट बैरियर रीफ पर शानदार डाइव डे।” कपल की शादी को लेकर सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। इसकी सबसे बड़ी वजह थी सोनाक्षी और जहीर का अलग-अलग धर्म से होना। बताया गया कि इस शादी में सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा शामिल नहीं हुए थे।

‘यो यो हनी सिंह : फेमस’ डॉक्यूमेंट्री में स्नेहा ने हनी और उनकी एक्स वाइफ की बताई बात

मशहूर रैपर व सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह : फेमस’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस बीच डॉक्यूमेंट्री में हनी की बहन स्नेहा सिंह ने भाई की एक्स वाइफ शालिनी तलवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साल 2011 में हनी ने बचपन की दोस्त शालिनी के साथ शादी की थी। साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया।

स्नेहा ने बताया कि जब शालिनी ने हनी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे तब परिवार ‘कठिन समय’ से जूझ रहा था। स्नेहा ने कहा, “हम किस-किसको साबित करते? कोई भी हम पर विश्वास नहीं करता। बाहर की दुनिया बहुत क्रूर है और उस समय पुराने विवाद भी चल रहे थे…। USA टूर के समय हनी स्टेज पर जाने से मना कर रहे थे, लेकिन शालिनी ने उनकी मदद करने की बजाय उन पर परफॉर्म करने का दबाव बनाया। मैं अपने कमरे में थी। भाई ने मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है। उसने कहा कि क्या तुम स्काइप पर आ सकती हो। मैंने स्काइप पर उन्हें वीडियो कॉल किया।

उन्होंने कहा कि मुझे प्लीज बचा लो गुड़िया, मुझे प्लीज बचा लो। और फिर फोन कट गया। मैंने शालिनी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की। शालिनी ने कॉल उठाया और कहा कि उसे यह शो करना ही होगा। तुम उससे कहो कि वो ये शो करे। मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। हनी ने मुझे बताया कि वह ठीक नहीं हैं और कुछ बुरा हो रहा है। इसके बाद 3 घंटे तक हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। 3 घंटे बाद मुझे बताया गया कि हनी हॉस्पिटल में है और उसके सिर में टांके लगे हैं।