2 Videos : ‘हीरामंडी’ के गाने में सोनाक्षी की मदमस्त अदाएं, ‘दो और दो प्यार’ का गाना इस सिंगर के लिए है खास

फिल्मों में भव्यता का शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। लोग बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब तक सिनेमाघरों में भंसाली का जादू चला है और अब बारी है OTT प्लेटफॉर्म की। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने 'हीरामंडी' का पहला गाना 'सकल बन' रिवील किया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिला।

आज बुधवार (3 अप्रैल) को इसका दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' भी सामने आ गया। गाने में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक खास अवतार में नजर आ रही हैं। नजरें सोनाक्षी पर ही टिक जाती हैं। सोनाक्षी गोल्डन साड़ी, गले में हीरों का हार और बालों को कर्ल करके बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। साथ ही वह हाथ में जाम और सिगरेट पकड़े महफिल के बीच बैठी हैं। गाना रिलीज होते ही छा गया। इसे भंसाली ने कंपोज किया है।

उन्होंने गाने को एनर्जी और रिदम के साथ पेश किया है। गाने को शर्मिष्ठा चटर्जी ने आवाज दी है। गाने के बोल एएम तुराज ने लिखे हैं। गाने में जिस हिसाब से स्टोरी सेट की गई है, वह भी सराहनीय है। 'हीरामंडी' सीरीज में सोनाक्षी के साथ मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

‘दो और दो प्यार’ के इस गाने को गायक लकी अली ने दी है आवाज

एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' के लिए फैंस बेकरार हुए जा रहे हैं। फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतार दी जाएगी। इस बीच फिल्म का नया गाना 'तू है कहां' रिलीज हो गया है। गाने को मशहूर सिंगर लकी अली ने आवाज दी है। दिवंगत अभिनेता महमूद के बेटे लकी करीब 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी मखमली आवाज लोगों पर जादू चलाती नजर आ रही है।

मेकर्स के साथ ही लकी ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर किया। लकी ने लिखा, “मैं फिल्मों के लिए गाए जाने वाले गाने के बारे में चूजी रहना पसंद करता हूं। जब मैंने 'तू है कहां' का स्क्रैच सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा और मुझे लगा कि ये मेरी आवाज पर सूट करेगा। मुझे म्यूजिशियन के साथ काम करने में मजा आया। उम्मीद है कि मेरे फैंस इसे पसंद करेंगे।”

गाने में विद्या और प्रतीक गांधी हैं। दोनों किसी सफर पर जा रहे हैं। उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री है। फिल्म में इलियाना डिक्रूज, सेंथिल राममूर्ति भी हैं। कहानी सुप्रोतिम सेनगुप्ता, अमृता बागची और ईशा चोपड़ा ने मिलकर लिखी है। डायरेक्टर शीर्षा गुहा ठाकुरता हैं।