2 News : शत्रुघ्न से मिलने अस्पताल पहुंचे सोनाक्षी-जहीर, एक्ट्रेस ने बताया ‘महाराज’ में इंटीमेट सीन का अनुभव

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जीवन की नई पारी शुरू कर चुके हैं। उनकी 23 जून को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज हुई थी। उसी शाम एक होटल में आयोजित रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे पहुंचे। शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं, जो फैंस को अपार खुशियां दे रहे हैं। हालांकि इस बीच शुक्रवार (28 जून) को सोनाक्षी और जहीर मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर नजर आए।

शादी के महज 5 दिन बाद कपल को अस्पताल के बाहर देख फैंस तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सोनाक्षी के पिता अभिनेता व राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में सोनाक्षी व जहीर उनका हालचाल जानने के लिए वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि 77 वर्षीय शत्रुघ्न उम्र संबंधी रूटीन चैकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सोनाक्षी को हॉस्पिटल के बाहर देख फैंस उनकी प्रेग्नेंसी तक के कयास लगाने लगे। एक पैपराजी हैंडल ने न्यूली मैरिड कपल की कार का अस्पताल से निकलते हुए एक वीडियो साझा किया।

पहले ऐसी अफवाहें थी कि शत्रुघ्न इस शादी से खुश नहीं है और वे इसमें शामिल नहीं होंगे लेकिन ये बातें महज अफवाह साबित हुईं। शत्रुघ्न न सिर्फ शादी का हिस्सा थे बल्कि वे काफी खुश भी नजर आए। शादी के कार्यक्रम के दौरान हुई भागदौड़ की वजह से वे थक गए थे और इसलिए वे रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल गए हुए थे। बता दें कि शत्रुघ्न ने 26 जून को अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर शादी की कुछ झलकियां शेयर की थीं। शत्रुघ्न ने कैप्शन में लिखा, “कृतज्ञता के भाव के साथ हम इस विशेष दिन को हमारे साथ मनाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं।”

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने ‘महाराज’ में जयदीप अहलावत के साथ दिया इंटीमेट सीन

पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद ने एक्टिंग करिअर शुरू किया है। फिल्म में जयदीप अहलावत की भी अहम भूमिका है, जिन्होंने ‘यदुनाछ महाराज’ का रोल किया है। इसके अलावा शालिनी पांडे और शरवरी वाघ के भी अहम रोल हैं। शालिनी, जुनैद की मंगेतर 'किशोरी' बनी हैं, जो 'चरण सेवा' के बाद जान दे देती है। शालिनी ने फिल्म में उनसे 14 साल बड़े जयदीप के साथ एक इंटीमेट सीन दिया है।

शालिनी ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में इस पर बात की। शालिनी ने कहा कि जब मैंने वास्तव में ‘महाराज’ के साथ वह सीन शूट किया, 'चरण सेवा' वाला सीन... जब मैंने इसे नहीं किया था, मुझे एहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर क्या प्रभाव पड़ेगा। लेकिन जैसे ही मैंने वो सीन शूट किया मैं बेचैन हो गई।

मैं अचानक से बाहर गई और मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं थोड़ी देर के लिए बंद कमरे में नहीं रहना चाहती, मुझे समय चाहिए, मुझे कुछ ताजी हवा चाहिए, मैं थोड़ी चिंतित हो रही हूं। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और जयदीप को समझ आ गया था कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं। मैं फिल्म में किशोरी के किरदार में हूं जो बहुत ही भोली-भाली प्यारी है।