2 News : सोनाक्षी-जहीर का डांस वीडियो वायरल, वेकेशन पर नहीं जा पाए सुजैन-अर्सलान, यूजर्स ने लिए मजे

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में एक दशक से ज्यादा समय से एक्टिव हैं। वे अब तक कई दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं। सोनाक्षी पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में हैं। चर्चा है कि वह ‘नोटबुक’ फेम एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।

इस बीच अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसमें सोनाक्षी-जहीर एक-दूसरे के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो किसी क्लब का है। सोनाक्षी ‘राउडी राठौड़’ फिल्म के अपने सुपरहिट गाने 'चिंताता' पर एनर्जेटिक डांस कर फ्लोर पर आग लगा रही हैं। जहीर उनके स्टेप्स को फॉलो कर उनके साथ जमकर थिरके। यह वीडियो संगीतकार साजिद खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

उन्होंने लिखा- “हाहाहा मेरी रॉकस्टार सोनाक्षी और जहीर के साथ डांस करने में बहुत मजा आया। ग्रेट टाइम भाई की पार्टी..चिंता ता ता सॉन्ग।” बता दें कि यह वीडियो 27 दिसंबर को सलमान खान की बर्थडे पार्टी का है। ये खूब वायरल हो रहा है। सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी। दूसरी ओर, जहीर भी कुछ प्रोजेक्ट में बिजी हैं।

सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी घर पर ही भूल गए थे पासपोर्ट

एक्टर ऋतिक रोशन का सुजैन खान से तलाक हुए लंबा समय हो गया है। साल 2014 में तलाक के बाद सुजैन, अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। वे क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशंस पर भी जाते रहते हैं। आज शनिवार (30 दिसंबर) को इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वे नए साल का जश्न मनाने के लिए वेकेशन पर जा रहे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर एंट्री करते ही कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अंदर एंट्री नहीं मिली और फिर घर लौटना पड़ा।

इसका कारण यह था कि अर्सलान अपना पासपोर्ट ही भूल गए थे। सुजैन-अर्सलान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कहीं जाना भी था या सिर्फ एयरपोर्ट पर फोटो क्लिक करवाने आए थे।” दूसरे ने लिखा, “चलो अब फोटो क्लिक हो गई घर जाओ वापस।”

तीसरे ने लिखा, “फुटेज लेने का नया तरीका है।” चौथे ने लिखा, “कृष को बोलो, उड़कर देकर जाएगा।” पांचवें ने लिखा, “कभी घर जाकर पता चले कि पासपोर्ट जैकेट की पॉकेट में ही था।” छठे ने लिखा, “रेलवे स्टेशन जाना था, जल्दी में एयरपोर्ट आ गए।” सातवें ने लिखा, “लुई विटॉन का थैला टांगने में भूल गए कि पासपोर्ट ज्यादा जरूरी है।”