‘Son of Sardaar 2’ की रिलीज डेट में बदलाव, 25 जुलाई नहीं अब इस तारीख को बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

बॉलीवुड के दमदार और हर दिल अज़ीज़ एक्टर अजय देवगन अब एक्शन नहीं, बल्कि कॉमेडी के रंग में रंगे नजर आने वाले हैं। जी हां, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर ने उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है, और अब ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में नहीं आएगी।

क्या है ‘सन ऑफ सरदार 2’ की नई रिलीज डेट?


फिल्म के निर्माता अजय देवगन फिल्म्स ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। ट्विटर (अब X) पर शेयर की गई एक पोस्ट में बताया गया कि फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। पोस्टर के साथ बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में लिखा गया – जस्सी पाजी और टोली आपको 1 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई देंगे.. यह घोषणा सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई।

ट्रेलर में मुकुल देव को देख फैंस हुए भावुक


फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसमें न सिर्फ पुरानी स्टारकास्ट बल्कि कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले। खास बात यह रही कि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। उन्हें स्क्रीन पर देखकर फैंस भावुक हो उठे और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे।

इस बार सोनाक्षी नहीं, मृणाल ठाकुर लूटेंगी दिल

इस बार अजय देवगन के साथ रोमांस करती दिखेंगी खूबसूरत अदाकारा मृणाल ठाकुर, जिन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की जगह ली है। दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में जबरदस्त दिखी, जिसे फैंस ने हाथोंहाथ लिया। हालांकि सोनाक्षी को मिस करने वाले दर्शकों की संख्या भी कम नहीं है। फिल्म में कुब्रा सैत भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी।

1 अगस्त को तैयार हो जाइए हँसी और एक्शन की जुगलबंदी के लिए

अब जब नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है, तो फैंस को थोड़ी और देर तक इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन फिल्म का ट्रेलर और कास्ट देखकर इतना तो तय है कि 1 अगस्त 2025 को ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाका करने आ रही है।