2 News : ‘पूजा के कारण भट्ट साहब ने और फिल्मों में नहीं किया कास्ट’, अगस्त्य ने दिखाई ‘इक्कीस’ की झलक

एक्ट्रेस स्माइली सूरी ने हाल ही OTT की दुनिया में वापसी की है। उनके पहले शो 'हाउस ऑफ लाइज' पर दर्शक बढ़िया रिएक्शन दे रहे हैं। स्माइली पूर्व में कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। स्माइली ने ‘कलयुग’ फिल्म से डेब्यू किया था। अब स्माइली ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करिअर और निजी जिंदगी के बारे में बात की। स्माइली ने कहा कि मैं 'कलयुग' के बाद भी महेश भट्ट साहब के साथ काम करना चाहती थी।

वे भी मेरे साथ काम करने को उत्सुक थे, लेकिन उनकी बेटी पूजा नहीं चाहती थीं कि मैं महेश भट्ट की फिल्मों में काम करूं। यही वजह थी कि 'कलयुग' के बाद भट्ट साहब ने मुझे अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं किया। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी बेटी की बात सुनीं। पूजा ने मुझे अपनी पहली फिल्म 'हॉलिडे' से बाहर कर दिया था। खैर मुझे इस बात की खुशी है कि उसी वजह से मुझे 'कलयुग' में काम करने का मौका मिला।

'कलयुग' में लोगों को मेरा काम काफी पसंद आया और फिल्म हिट हुई थी। उन दिनों एक अखबार में पूजा मेरे लिए काफी कुछ लिखा करती थीं। मुझे वह सब पढ़कर दुख होता था और मैं सेट पर आने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लेती थी। वह वक्त मेरे लिए काफी कठिन था, लेकिन मैंने उस दौरान काफी कुछ सीखा। बाद में मुझे भट्ट साहब ने एक भी फिल्म में कास्ट नहीं किया।

उनके पास अपनी वजहें होंगी और मैं उन्हें किसी भी बात के लिए दोषी नहीं ठहरा रही हूं। बस अब मैं उन बातों को भूल जाना चाहती हूं। 'कलयुग' में स्माइली के हीरो कुणाल खेमू थे। इसके बाद स्माइली को 'तीसरी आंख द हिडन कैमरा' और 'ये मेरा इंडिया' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन सफलता नहीं मिली।

अगस्त्य नंदा ने ‘द आर्चीज’ के साथ फिल्मी दुनिया में रखा था कदम

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दोहिते/नाति अगस्त्य नंदा एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। अगस्त्य की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ पिछले साल के अंत में सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इनमें उनके अभिनय की प्रशंसा हुई थी। अगस्त्य अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। अगस्त्य ने आज सोमवार (10 जून) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की।

इसमें व्हाइट ब्लेजर पहने अगस्त्य एक ग्रे कलर की कुर्सी पर बैठे हैं और उस पर पीछे 21 लिखा हुआ है। फिल्म में गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी खास रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म को सैकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित एक बैटल ड्रामा माना जा रहा है। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी डेब्यू करने जा रही हैं। इसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं। इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। यह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।