
आमिर खान कई नए और चमकते सितारों के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' से बड़े पर्दे पर शानदार कमबैक कर रहे हैं। ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है और इसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और बेसब्री देखने को मिल रही है। वहीं अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि फैंस इस फिल्म का दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि 'सितारे ज़मीन पर' ने प्री-टिकट सेल में अब तक कितना शानदार कलेक्शन कर लिया है।
'सितारे ज़मीन पर' की एडवांस बुकिंग से जुड़ी बड़ी अपडेटआमिर खान स्टारर फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की एडवांस बुकिंग 17 जून से शुरू हो चुकी है। फैंस में फिल्म को फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने की होड़ सी मच गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। प्री टिकट सेल में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अब तक की कमाई पर नज़र डालें तो:- इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में लगभग ₹99.84 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
- देश भर में फिल्म के कुल 6,128 शो के लिए 38,805 टिकट बिक चुके हैं।
- हिंदी वर्जन की बात करें तो 5,764 शो के ज़रिए अब तक 29,724 टिकटों की बिक्री हुई है, जिससे फिल्म ने लगभग ₹90.64 लाख की कमाई की है।
- तमिल वर्जन में 88 शो और 973 टिकटों से ₹1.22 लाख रुपये की कमाई दर्ज की गई है।
- तेलुगु वर्जन में 276 शो के ज़रिए फिल्म ने ₹7.87 लाख रुपये जुटाए हैं।
- इतना ही नहीं, ब्लॉक की गई सीटों से भी फिल्म ने ₹3.61 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया है, जो दर्शकों की रुचि को साफ दर्शाता है।
सबसे ज्यादा बुकिंग कहां हुई?इमोशन और इंस्पिरेशन के खूबसूरत मिश्रण से सजी इस फिल्म ने दिल्ली NCR में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है। यहां फिल्म ने ₹24.09 लाख रुपये की प्री-टिकट सेल की है।
- महाराष्ट्र ₹15.73 लाख के साथ दूसरे नंबर पर रहा।
- तेलंगाना में भी फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जहां से ₹12.47 लाख रुपये की कमाई हुई है।
कब रिलीज हो रही है 'सितारे ज़मीन पर'?आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इससे 10 न्यूकमर्स बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं –
अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दर्शकों से रूबरू होने के लिए तैयार है, और फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म एक बार फिर आमिर को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।