
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ माने जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका कारण भी है। आमिर करीब 3 साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज के पहले नई रणनीति बनाई है। खबर है कि थिएटर के बाद इस फिल्म को ओटीटी के बजाय सीधे यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का ये फैसला फिल्म इंडस्ट्री में रिलीज की दिशा में एक नया मोड़ ला सकता है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कहा जा रहा है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज के पुराने फंडे को छोड़कर आमिर ने कुछ अलग करने की सोची है। आमिर ने हाल ही में कहा था कि इस रवैए की वजह से दर्शक थिएटर से कट रहे हैं और इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है। आमिर इस फिल्म को थिएटर रिलीज के 2 महीने बाद यूट्यूब पर पे पर मॉडल (PPV) के तहत रिलीज करेंगे। इसका मतलब है कि फैंस को तय शुल्क देना पड़ेगा। थिएटर की तरह घर बैठे टिकट खरीदने का अनुभव मिलेगा।
यह एक ऐसा डिजिटल मॉडल है जिसमें दर्शक किसी प्लेटफॉर्म पर बिना सब्सक्रिप्शन लिए, केवल एक फिल्म या इवेंट देखने के लिए फीस चार्ज करेंगे। अगर ये प्रयोग सफल रहा तो इंडस्ट्री को एक नया रास्ता मिल जाएगा। इससे दर्शकों और प्रोड्यूसर्स दोनों को फायदा होगा और इस तरह से मेकर्स कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल पा सकेंगे। आमिर देखना चाहते हैं कि ये मॉडल कैसा चलता है, तो आने वाले हफ्तों में इस पर और जानकारी मिलेगी। आमिर ने हाल ही उन फिल्मकारों पर तंज कसा था, जो अपनी फिल्म के सिनेमाघरों में आने के 4 हफ्ते बाद ही किसी OTT प्लेटफॉर्म से सौदा कर लेते हैं।
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की 8 मई 2018 को हुई थी शादीएक्टर अनिल कपूर की बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। इस कपल को आज गुरुवार (8 मई) को शादी के 7 साल हो गए हैं। अपनी 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनम शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने खास अंदाज में आनंद को एनिवर्सरी विश की। फोटो में वह पति के साथ कुछ रस्में निभाती दिख रही हैं। ये तस्वीरें उनकी रोका सेरेमनी या सगाई की लग रही हैं।
इसके अलावा, संगीत, मेहंदी और फेरे की तस्वीरें भी दिखाईं। तो वहीं कुछ फोटो में बेटे वायु के जन्म के हैप्पी मोमेंट्स हैं। सोनम ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “कोई भी आपकी बराबरी नहीं कर सकता। मेरे जीवन का प्यार। हमेशा तुम्हें पाना चाहती हूं आनंद, एटर्निटी और उससे भी आगे... हैप्पी एनिवर्सरी।” सोनम और आनंद ने 8 मई 2018 को शादी की थी, जो उनके मुंबई स्थित घर पर आयोजित हुई थी।
शादी के बाद सोनम पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं। हालांकि वह बीच-बीच में घरवालों से मिलने या काम के सिलसिले में भारत आती रहती हैं। दिल्ली में आनंद के माता-पिता रहते हैं और यहां उनकी कुछ प्रोफेशनल जिम्मेदारियां हैं। सोनम ने 20 अगस्त 2022 को बेटे को जन्म दिया था। सोनम अक्सर अपने पति और बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फैंस के लिए झलकियां शेयर करती हैं। सोनम लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।