सितारे जमीन पर बनाम कुबेर, आमिर-धनुष की भिड़ंत में कौन मारेगा बाज़ी? जानिए एडवांस बुकिंग से पहले दिन की कमाई का अनुमान

20 जून 2025 का दिन भारतीय सिनेमा में खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने जा रही है—आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और धनुष-नागार्जुन स्टारर ‘कुबेर’। एक तरफ मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बहुप्रतीक्षित वापसी है, तो दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार्स का ओरिजिनल मैस एंटरटेनमेंट पैकेज। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के फैंस के बीच रोमांच चरम पर है। लेकिन अब सवाल उठता है कि इस भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी रहेगा?

एडवांस बुकिंग में कौन आगे?

एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ फिलहाल रेस में आगे है। हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज हो रही इस फिल्म की अब तक कुल 39,667 टिकटें बिक चुकी हैं।

हिंदी: 30,500 टिकट

तेलुगु: 8,111 टिकट

तमिल: 983 टिकट

अब तक फिल्म ने 3.64 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट मिलाकर) की एडवांस कमाई कर ली है। वहीं, 1.03 करोड़ रुपये बिना ब्लॉक सीट के कमाए गए हैं।

वहीं ‘कुबेर’ की एडवांस बुकिंग अब तक करीब 12,000 टिकट तक सीमित है। इसकी अनुमानित पहले दिन की कमाई 6–7 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है।

टारगेट ऑडियंस और रिलीज स्केल

‘सितारे जमीन पर’ का टारगेट मुख्यतः नॉर्थ इंडिया है, लेकिन आमिर के पैन इंडिया फैनबेस के चलते इसे साउथ में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

वहीं ‘कुबेर’ एक साउथ ओरिजिनल फिल्म है, जिसमें धनुष के साथ-साथ नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे भी शामिल हैं। फिल्म हिंदी डब के जरिए उत्तर भारत में भी दर्शकों को लुभाने की कोशिश करेगी।

इस लिहाज से यह मुकाबला सिर्फ दो फिल्मों का नहीं, बल्कि हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता का भी है।

बॉक्स ऑफिस की पहली झलक: किसे फायदा?

‘सितारे जमीन पर’ के लिए पहले दिन डबल डिजिट कलेक्शन (10 करोड़ से अधिक) की संभावना जताई जा रही है। इसकी एडवांस बुकिंग इस बात की ओर इशारा कर रही है कि दर्शकों में फिल्म के लिए दिलचस्पी बनी हुई है।

वहीं ‘कुबेर’ की स्थिति थोड़ी स्लो है, लेकिन साउथ में बड़े स्टार पावर के चलते 6–7 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है।

हालांकि दोनों फिल्मों की टक्कर के चलते इनके कलेक्शन पर असर भी पड़ सकता है, खासकर तब जब ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्म पहले से थिएटर्स में बनी हुई है।

कंटेंट और स्टार पावर की टक्कर


‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान की कमबैक फिल्म है, जिसमें वह एक कोच की भूमिका में हैं और कहानी स्पेशल बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में 10 नए बच्चों की भी अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म आमिर के हिट ‘तारे जमीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है।

वहीं ‘कुबेर’ एक मास अपील फिल्म है, जिसमें सस्पेंस, एक्शन और इमोशन का मेल है। इसे शेखर कम्मुला ने निर्देशित किया है और धनुष के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे सितारे इसमें जान फूंक रहे हैं।

कौन मारेगा बाजी?


ट्रेड विश्लेषकों की मानें तो शुरुआत में ‘सितारे जमीन पर’ को बढ़त मिल सकती है, लेकिन ‘कुबेर’ अपनी कंटेंट स्ट्रेंथ और साउथ बेल्ट में लोकप्रियता के चलते लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है।

पहले दिन के कलेक्शन से कुछ हद तक अंदाजा लग पाएगा कि इस मुकाबले में विजेता कौन होगा, लेकिन असली गेम वर्ड ऑफ माउथ और वीकेंड ट्रेंडिंग तय करेगा।

20 जून को पर्दा उठेगा इस बड़ी बॉक्स ऑफिस जंग का — सितारे किसका साथ देंगे, देखना दिलचस्प होगा।