बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन सप्ताह से लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके ब्लॉकबस्टर हो चुकी ‘सिम्बा’ चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गई है। अपने तीन सप्ताह के सफर में अब तक बॉक्स ऑफिस पर 232 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो चुकी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह इस सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 4 से 5 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
सिम्बा रोहित शेट्टी की अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। रोहित शेट्टी की ही फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को पीछे छोड़ते हुए ‘सिम्बा’ ने नया रिकॉर्ड बनाया। शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने साल 2013 में 227.13 करोड़ रुपए का लाइफटाइम बिजनेस किया था, जिसे ‘सिम्बा’ ने तोड़ डाला। रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ ने दो हफ्ते पूरे होने से पहले मात्र 12 दिन में 200 करोड़ रुपए कमा लिए थे। रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ के अलावा ‘गोलमाल अगेन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में इतना ही समय लिया था।
रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2.60 करोड़, शनिवार को 4.51 करोड़, रविवार को 5.30 करोड़, सोमवार को 2.87 करोड, मंगलवार को 2.29 करोड़, बुधवार को 1.31 करोड़ और गुरुवार को 1.18 करोड़ रुपए कमाए। इस आंकड़े को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘सिम्बा’ 4थे सप्ताह में 4 से 5 करोड़ कमा सकती है।
रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ के बाद अगली फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ का प्रदर्शन आगामी महीने होने जा रहा है। इस फिल्म को सिम्बा की सफलता का फायदा मिलेगा और यह फिल्म बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब हो सकती है। वैसे भी ट्रेलर जारी होने के बाद गुल्ली बॉय को लेकर दर्शकों का माहौल बनने लगा है। ऐसे में रणवीर सिंह का खुमार उन्हें सिनेमाघरों में खींच सकता है। अनाधिकृत तौर पर बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि ‘गुल्ली बॉय’ प्रदर्शन के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 से 15 करोड़ के मध्य का कारोबार करने में सफल हो सकती है।