फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से सदमे में मीका सिंह, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

फेमस पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या से देशभर में शोक की लहर है। 29 मई को कुछ लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को गोली माकरकर हत्या कर दी। शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला सिर्फ 28 साल के थे। 11 जून को उनका जन्मदिन आने वाला था। उससे पहले ही रविवार को मनसा जिले में उनके गांव से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर उनको गोलियों से भून दिया गया। महिंद्रा थार में बैठे सिद्धू पर बदमाशों ने करीब 30 राउंड गोली चलाई। इसमें से 8 गोली सिद्धू को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। सिंगर की मौत ने उनके फैंस समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स को हिलाकर रख दिया है। हर कोई सिंगर की मौत पर अपना दुख जाहिर कर रहा है।

फेमस सिंगर मीका सिंह को भी सिद्धू मूसेवाला के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को शर्मनाक बताया है। मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए सिंगर संग एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में कड़े शब्दों में इस पूरी वारदात की निंदा की है।

मीका सिंह ने लिखा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने का गर्व है। लेकिन आज मुझे यही बात कहते हुए शर्म महसूस हो रही है। 28 साल का एक यंग टैलेंटेड लड़का, जो इतना पॉपुलर था और उसका फ्यूचर काफी ब्राइट था, उसे पंजाब में पंजाबियों ने ही मार दिया।'

मीका सिंह ने आगे लिखा, 'ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पंजाब सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। हार्ट ब्रेकिंग।'

सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए मीका सिंह ने उनके साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। सिंगर संग वीडियो शेयर करते हुए मीका सिंह ने लिखा- मिस यू भाई। आप बहुत जल्दी चले गए। लोग हमेशा आपका नाम, आपका फेम याद करेंगे।आपने जो इज्जत कमाई है और आपके सभी हिट रिकॉर्ड्स याद किए जाएंगे।

खबरों की मानें तो मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी। इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी और अगले ही दिन सिद्धू मूसेवाला की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्धू मूसेवाला का जाना म्यूजिक जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी के भवरा ने रविवार को कहा कि जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। इस पूरी वारदात में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है और गिरोह के सदस्य लकी ने कनाडा से घटना की जिम्मेदारी ली है। डीजीपी ने कई खुलासे करते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला के पास निजी बुलेटप्रूव गाड़ी थी, लेकिन घटना के वक्त वे इसे अपने साथ नहीं ले गए थे। उन्होंने कहा, 'अपने घर से निकलने के बाद मूसेवाला दो अन्य लोगों के साथ मनसा जिले में अपनी गाड़ी चला रहे थे। इतने में 2-2 गाड़ियां आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया तब वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।' उन्होंने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें।