2 News : कियारा के करीब आए पैप्स तो भड़के सिद्धार्थ, वीडियो वायरल, इस फिल्म में साथ होंगे यामी और इमरान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। फैंस हमेशा उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं। साथ ही उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं। कुछ समय पहले कपल ने फैंस के साथ एक बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की थी। उनकी जिंदगी में जल्द ही खुशियों की बरसात होने वाली है। वे पहली बार माता-पिता बनने का सुख प्राप्त करेंगे। अब दोनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में जैसे ही कियारा और सिद्धार्थ की कार को पैपराजी ने घेर लिया तो एक्टर भड़क उठे। इसके बाद सिद्धार्थ ने उनकी क्लास लगा दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि सिद्धार्थ ग्रे कलर की टी-शर्ट सिर पर ब्लैक कैप और मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं। प्रेग्नेंट कियारा कार के अंदर बैठी हुई हैं, जिन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था। इसी दौरान सिद्धार्थ की कार को पैपराजी घेर लेते है और दरवाजे के काफी पास कैमरा ले आते हैं जहां पर कियारा बैठी हैं। ये देखते ही सिद्धार्थ को गुस्सा आ गया और वे उन लोगों को खरी-खोटी सुनाते हैं। सिद्धार्थ कैमरे के बेहद पास आते ही आपा खो देते हैं और पैप्स पर जमकर भड़कते हैं।

सिद्धार्थ बोलते हैं, “पीछे जाओ...अपनी हद में रहो।” गौरतलब है कि कियारा और सिद्धार्थ फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी। शादी में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स, परिवार वाले और दोस्त शरीक हुए थे। इसके बाद कपल ने रिसेप्शन दिया। उन्होंने इसी फरवरी में एक प्यारी सी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की सूचना दी थी। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'योद्धा' थी। इन दिनों वे 'परम सुंदरी' फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ जान्हवी कपूर हैं। दूसरी ओर, कियारा आखिरी बार राम चरण के साथ 'गेम चेंजर' में नजर आई थीं। हाल ही खबर आई थी कि कियारा ने फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ छोड़ दी है।

शाह बानो बनाम अहमद खान मामले पर आधारित फिल्म में यामी व इमरान होंगे लीड एक्टर्स

एक्ट्रेस यामी गौतम अब तक कई फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा चुकी हैं। वे लीक से हटकर फिल्में करती हैं। अब वह भारत के सबसे चर्चित और विवादास्पद फैसलों में से एक शाह बानो मामले पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में यामी के अपोजिट इमरान हाशमी होंगे। वे यामी के पति (अहमद खान) का रोल प्ले करेंगे। फिल्म 1985 के शाह बानो बनाम अहमद खान मामले पर आधारित है।

ऐतिहासिक फैसले के 40 साल पूरे होने पर निर्माताओं ने घोषणा की कि इस हाई-ऑक्टेन ड्रामा की शूटिंग पूरी कर ली है। शाह बानो मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई और मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ लड़ाई में एक अहम भूमिका में थीं। शाह बानो एक ऐसी बैकग्राउंड से आई थीं, जहां कोई वित्तीय संसाधन नहीं थे और एक ऐसा समाज था जो उनका सपोर्ट नहीं करता था। उन्होंने संगठित धर्म के बहाने होने वाली सभी स्त्री-द्वेषी प्रथाओं के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

वह पति के खिलाफ आगे आई और लड़ी, जो खुद एक वकील था। वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गई और उसके पास न्याय पाने का साहस था। फिल्म अक्टूबर या नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसे लखनऊ और उत्तर प्रदेश में शूट किया गया है। डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा हैं। बता दें यामी की पिछली फिल्म ‘धूमधाम’ थी। दूसरी ओर, इमरान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर लाइमलाइट में हैं।