कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। आज शनिवार को इसके 26 साल हो गए हैं। यह अवसर उस ऐतिहासिक जीत की याद दिलाता है जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के कब्जे से चोटियों को सफलतापूर्वक मुक्त कराया था। हालांकि युद्ध के दौरान कई वीर सैनिकों को अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा था। उनकी शहादत को याद करते हुए बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ने इंस्टाग्राम पर कैप्टन विक्रम बत्रा की कई तस्वीरें साझा कीं, जो शहीद हो गए थे। सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, “उन अनगिनत वीरों को सलाम, जो इतनी बहादुरी से खड़े रहे ताकि हम सुरक्षित और आराम से सो सकें। आप देशवासियों की धड़कनों में बसते हैं। आपकी कुर्बानी को आज और हमेशा सलाम।”
बता दें सिद्धार्थ ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। यह फिल्म बत्रा की बायोपिक है। उनके पराक्रम को देख ही उन्हें 'शेरशाह' कोड नेम दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया था। फिल्म में कियारा आडवाणी, शिव पंडित, निकितिन धीर, साहिल वैद, मीर सरवर, पवन चोपड़ा और शताफ फिगार जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए। एक्टर अक्षय कुमार ने शहीद वीरों को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की।
उन्होंने लिखा, “उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें ये आजादी, ये गर्व और ये शांति दी। जय हिंद।” सुनील शेट्टी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “वॉर भले ही हिस्ट्री बन गया हो लेकिन उनकी वीरता अमर है। कारगिल की पहाड़ियों पर गूंजते साहस को सलाम। उन सच्चे वीरों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने हमें विक्ट्री दिलाई और तिरंगे को खून, धैर्य और गौरव से ऊपर रखा। जय हिंद।” अनुपम खेर ने भी वीरों को नमन किया। उन्होंने एक्स पर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का शॉर्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, “कारगिल दिवस पर #टीमतन्वीदग्रेट #भारतीयसेना को सलाम करती है। जय हिंद!”
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही का रोल प्ले कर रही थीं गर्विता साधवानी‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। यह 15 सालों से टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। YRKKH शो का चौथा सीजन चल रहा है। फिलहाल टीआरपी लिस्ट में नं.1 की पोजिशन पर है। इस बीच ‘रूही’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने साफ कर दिया कि वह शो में वापसी नहीं कर रहीं। गर्विता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख फैंस को जानकारी दी कि वह अब सीरियल का हिस्सा नहीं है।
गर्विता ने लिखा, “ये पोस्ट ये बताने के लिए है कि मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को छोड़ रही हूं। आप सभी ने ‘रूही’ जैसे काल्पनिक किरदार को जो प्यार और अपनापन दिया उससे मैं भावुक हूं। पिछले डेढ़ सालों में मैंने इस रोल को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की। ये सफर मेरे लिए एक बहुत बड़ी सीख रहा। एक एक्टर के तौर पर एक इंसान के तौर पर मैं बहुत कुछ सीखी हूं। मैं इस जादुई यात्रा के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। मेरे लिए रूही सिर्फ एक किरदार नहीं, एक एहसास थी।
वो इंसान थी, उसमें खूबियां भी थीं और गलतियां भी, लेकिन उसके अंदर एक बच्चा था जो जिंदादिल थी और पूरी तरह दिल से जीती थी। जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का एक खूबसूरत अंत होता है…रूही का भी। स्टार प्लस, राजन शाही को मौका देने के लिए धन्यवाद। मैं ‘रूही’ के रूप में अब कभी वापस नहीं आऊंगी। चलो फिर, मिलेंगे जल्दी।” उनके शो छोड़ने से फैंस निराश हैं।