विक्रम बत्रा की बायोपिक के लिए तैयार सिद्धार्थ मल्होत्रा, अप्रैल में होगा शूट

सिद्धार्थ मल्होत्रा की विक्रम बत्रा की बायोपिक अप्रैल में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। इस फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में शूट किया जाएगा जहाँ पर विक्रम बत्रा ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद इस फिल्म को पालमपुर में फिल्माया जाएगा जहाँ पर कैप्टन विक्रम बत्रा अपने परिवार के साथ रहते थे। फिल्म के शीर्षक को लेकर कहा जा रहा है कि इसका शीर्षक सम्भवत: ‘करगिल शेरशाह’ रखा जाएगा। पाकिस्तानी सेना ने कैप्टन विक्रम बत्रा को ‘शेर शाह’ की उपाधि दी थी। वर्ष के अन्त में फिल्म के युद्ध दृश्यों को कश्मीर और लेह में फिल्माया जाएगा।

विक्रम बत्रा का एक जुड़वा भाई विशाल भी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम के भाई विशाल की भूमिका को अभिनीत करेंगे। विक्रम बत्रा की बायोपिक को बनाने वाले निर्देशक विष्णु वराधन ने अपनी रिसर्च को पूरा कर लिया है और उन्हें सेना की तरफ से इस फिल्म को बनाने की अनुमति मिल गई है। वह इन दिनों फिल्म की प्री तैयारियों में व्यस्त हैं।

निर्माता विक्रम की प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। इन दिनों डिम्पल चीमा विक्रम के परिवार के साथ टीम को उनके शोध में मदद कर रही हैं। इस फिल्म के साथ शब्बीर बॉक्सवाला बतौर सह निर्माता जुड़े हुए हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल के थे जब कारगिल युद्ध में उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्हें भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।