टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे टेलीविजन इंडस्ट्री के पीछे की मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोकप्रिय शो कसौटी ज़िंदगी की में ‘प्रेरणा’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार लगातार 72 घंटे तक बिना रुके शूटिंग करनी पड़ी थी।
30 दिन का महीना, लेकिन 45 दिन की तनख्वाहहाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए श्वेता ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में ये आम बात थी कि कोई सोता नहीं था। मैंने खुद कई बार बिना रुके 72 घंटे तक शूटिंग की है। उस वक्त मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं 30 दिन में नहीं, बल्कि 45 दिन काम कर रही हूं, क्योंकि उसी हिसाब से सैलरी मिलती थी। उन्होंने आगे बताया, “सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एक शिफ्ट होती थी और फिर रात 7 बजे से अगली सुबह 7 बजे तक दूसरी। यही रूटीन चलता था।”
एकता कपूर की निंद्राहीन मेहनत की भी की तारीफश्वेता तिवारी ने सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि टेलीविजन क्वीन एकता कपूर की निस्वार्थ मेहनत और अनुशासन की भी खुलकर सराहना की। उन्होंने बताया कि जैसे एक्टर्स रात-दिन काम करते थे, एकता कपूर भी शायद ही कभी सोती थीं। एकता के पास एक साथ 22 शोज़ थे, फिर भी अगर उन्हें कॉल किया जाए, तो वह पहली बेल में फोन उठा लेती थीं। उन्हें हर चीज़ का इतना गहरा ज्ञान था कि किसी भी सीन या डायलॉग को समझाने में उनका कोई जवाब नहीं था। कभी-कभी तो जब वह डायलॉग खुद बोलती थीं, तो लगता था कि वो कलाकार से बेहतर बोल रही हैं।
क्रिएटिविटी के लिए शो बनाना था मकसद, न कि सिर्फ टीआरपीश्वेता तिवारी ने एकता कपूर की क्रिएटिव सोच को लेकर भी बात की और कहा कि वो शो केवल दर्शकों की पसंद के लिए नहीं बनाती थीं, बल्कि अपनी रचनात्मकता और कल्पना को संतुष्ट करने के लिए बनाती थीं। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “अब हालात बदल चुके हैं। पहले जहां कंटेंट का मकसद कला और कल्पना को जीवंत करना होता था, वहीं आज सब कुछ टीआरपी और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर हो गया है।”
श्वेता का अभिनय सफर: प्रेरणा से बिग बॉस तकश्वेता तिवारी को 2001 से 2008 तक प्रसारित हुए हिट सीरियल कसौटी ज़िंदगी की के माध्यम से अपार लोकप्रियता हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने परवरिश, बेगूसराय, मेरे डैड की दुल्हन जैसे शोज़ में भी शानदार अभिनय किया। इसके अलावा, श्वेता ने रियलिटी शो बिग बॉस 4 की ट्रॉफी भी अपने नाम की, और वह उस सीज़न की विजेता बनीं।