एक्स पति पीयूष पूरे के निधन के बाद ट्रॉल हुईं शुभांगी अत्रे ने बताया तलाक का कारण, कहा-लोग सच जाने बिना लगाते हैं आरोप

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे कॉमेडी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' के किरदार के चलते घर-घर में लोकप्रिय हैं। हाल ही उनके पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया था। शिवांगी का करीब ढाई महीने पहले ही पीयूष से तलाक हुआ था। पीयूष के निधन के बाद शुभांगी को उनके तलाक के चलते ट्रॉल किया जाने लगा और उन पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने फेमस होने पर तलाक लिया। अब शुभांगी अत्रे भी इस मामले पर खुलकर बात की और तलाक के पीछे की वजह का खुलासा किया है। शुभांगी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में साफ किया कि उन्होंने प्रसिद्धि मिलने पर पीयूष को नहीं छोड़ा, बल्कि आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हुए।

शुभांगी ने कहा कि आपसी मतभेदों के बाद भी मैंने पीयूष को उनके निधन के 2 दिन पहले कॉल किया था। तब पीयूष अस्पताल में भर्ती थे। मैं पीयूष के निधन से स्तब्ध हूं और जल्दी ही उनके परिवार से मिलने इंदौर जाऊंगी। मेरी 16 अप्रैल को पीयूष से बात हुई थी और मैंने उनके ठीक होने की प्रार्थना की। मैं उन्हें सिर्फ अच्छी बातों के लिए याद रखना चाहती हूं। हमारी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। उसके पेपर चल रहे हैं। परीक्षाएं पूरी होने के बाद वह यहां आएगी और फिर हम साथ-साथ इंदौर जाएंगे।

लोग आरोप लगाने में जल्दी करते हैं, बिना सच जाने। लोगों ने आरोप लगाया कि मैंने मशहूर होने पर उन्हें छोड़ दिया, बिना ये जाने कि मेरी जिंदगी में क्या हुआ। शादी के 22 साल बाद तलाक की वजह उनकी शराब की लत थी। यहां तक कि पीयूष को रिहैब भी भेजा गया, लेकिन वो लत इतनी गहरी थी कि चीजें संभल नहीं पाईं। मैंने पीयूष को इस लत से बाहर लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब सब मेरे कंट्रोल से बाहर हो गया तो मैंने तलाक का कदम उठाने का फैसला कर लिया।

मेरी बेटी आशी ने मुझसे कहीं ज्यादा दर्द सहा है : शुभांगी अत्रे

शुभांगी ने आगे कहा कि समाज में नशे की लत को गंभीरता से लेने की जरूरत है। यह सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है, खासकर बच्चों को। मेरी बेटी आशी ने मुझसे कहीं ज्यादा दर्द सहा है। सबसे ज्यादा जरूरी मेरे लिए वही है और उसके लिए ही मैंने पीयूष से अलग होने का फैसला लिया था। मैंने तलाक का फैसला कोई रातोंरात नहीं लिया था, हमारे बीच साल 2018-2019 से ही अनबन शुरू हो गई थी और फिर साल 2025 में हमारा रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। मगर तलाक के बाद भी पीयूष और मैं एक-दूसरे के संपर्क में ही थे।

मेरा उनके परिवार के साथ भी अच्छा रिश्ता है। मैंने बहुत कुछ सहा है, लेकिन आज भी मैं इंसान हूं और मुझे भावनाएं महसूस होती हैं। बता दें शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में हुई थी। साल 2023 में कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट देकर अलग होने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। इस साल 5 फरवरी को उनका तलाक हुआ था।