2 News : पति से अलग हुईं ‘अंगूरी भाभी’ इसलिए नहीं ले रही हैं तलाक, इस एक्टर की बेटी की शादी में पहुंचे PM मोदी

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस 'अंगूरी भाभी' यानी शुभांगी अत्रे को लोग बेहद पसंद करते हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग और सुंदरता का फैन है। उनका ‘सही पकड़े है’ डायलॉग बोलने का लहजा और मासूमियत सबको आकर्षित करती है। हालांकि सबको हंसाने वाली शुभांगी की जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। सालभर पहले खबर थी कि शुभांगी ने अपनी 19 साल की शादी को खत्म किया और पति से अलग रहने लगी।

अब एक बार फिर शुभांगी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। शुभांगी पिछले 2 साल से पति से अलग रह रही हैं, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है। इस कपल ने अभी तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं लिया है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक शुभांगी और पीयूष पूरे अलग हो गए हैं और अपनी-अपनी लाइफ में आगे भी बढ़ चुके हैं। हालांकि उन्होंने लीगल तलाक की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया है।

कहा जा रहा है कि वे बेटी को इन सब पचड़ों से बचाकर रिश्ते को ऐसे ही जारी रखना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार शुभांगी और पीयूष ने साल 2003 में इंदौर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। पीयूष डिजिटल मार्केटिंग में काम करते हैं। शादी के 2 साल बाद शुभांगी ने बेटी को जन्म दिया था। शुभांगी ने साल 2007 में एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ से करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘कस्तूरी', 'चिड़ियाघर' में नजर आई थीं।

सुरेश गोपी की बेटी भाग्य की हुई शादी, प्रधानमंत्री ने दिया जोड़े को आशीर्वाद

साउथ सिनेमा के अभिनेता और राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी की बेटी भाग्य की शादी आज बुधवार (17 जनवरी) को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। इस शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। सोशल मीडिया पर मोदी का एक वीडियो सामने आया है।

इसमें मोदी उनके स्वागत के लिए खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। दुल्हन ने लाल कांचीपुरम साड़ी पहनी थी, जबकि दूल्हा केरल की धोती और शॉल में दिखा। भाग्य सुरेश और बिजनेसमैन श्रेयस मोहन की शादी सुबह 8:45 बजे पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में हुई।

मोदी का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। प्रधानमंत्री अयोध्या में राम मंदिर के चल रहे पूजा कार्यक्रम से समय निकालकर इस शादी में शामिल हुए। शादी में भाग लेने के लिए साउथ इंडियन स्टार ममूटी और मोहनलाल पहले ही अपने परिवार के साथ पहुंच चुके थे। जयराम और दिलीप जैसे मलयालम सितारे भी शादी में शामिल हुए।