एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लिए साल 2024 यादगार रहा। श्रद्धा के करिअर की सबसे बड़ी हिट मूवी ‘स्त्री 2’ ने उन्हें जश्न मनाने का मौका दिया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा की एक्टिंग की खूब सराहना हुई। इस बीच श्रद्धा प्रोफेशनल के बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। श्रद्धा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके फोन का वॉलपेपर नजर आ रहा है। इसे देश फैंस को लग रहा है कि श्रद्धा के साथ तस्वीर में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह श्रद्धा के जिम से लौटते समय का वीडियो है। इसमें श्रद्धा ने गुलाबी जैकेट और नीले रंग की लेगिंग पहनी हुई है।
वह बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने कोई मेकअप नहीं किया है। वह कैमरे की तरफ देखते हुए गाड़ी की तरफ जा रही हैं। जैसे ही श्रद्धा ने कार का दरवाजा खोला, उनके मोबाइल की स्क्रीन सामने आई और उनका वॉलपेपर कैमरे में कैद हो गया। यह श्रद्धा और किसी शख्स की तस्वीर है, जो एक-दूसरे को कसकर पकड़े हुए थे।
श्रद्धा के चाहने वालों का मानना है कि वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि राहुल हैं। बता दें राहुल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक हैं। श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कहानी भी राहुल ने ही लिखी थी। इसके अलावा राहुल को 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। राहुल मुंबई से हैं और उन्होंने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर लग रहीं लगातार अटकलेंइन दिनों धनश्री वर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके रिश्ते को लेकर आशंकित हैं। हालांकि कपल ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। इस बीच धनश्री ने एक पोस्ट शेयर की है। धनश्री ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह अपनी मां के साथ दिख रही हैं।
धनश्री ने कैप्शन में सिर्फ वाली इमोजी लगाई है। इससे पता चलता है कि धनश्री फिलहाल चहल के साथ नहीं हैं। उन्होंने इस पोस्ट से खुद ही सबूत दे दिया। वह इन दिनों मां के पास हैं। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि कहीं कपल अलग तो नहीं हो गया। चहल ने धनश्री के साथ की कई फोटो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं।
हालांकि हाल ही दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट कर उनके रिश्ते को लेकर अटकलें नहीं लगाने का अनुरोध किया था। इस बीच चहल ‘बिग बॉस 18’ में नजर आए। उन्होंने शनिवार को इसको लेकर वीडियो भी शेयर किया था। बता दें धनश्री और चहल सोशल मीडिया के जरिए मिले थे। इसके बाद दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली थी।