एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस अपकमिंग मूवी के पोस्टर्स और टीजर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार इसकी चर्चा हो रही है। अब मेकर्स ने आज शनिवार (11 जनवरी) को ‘देवा’ का नया गाना ‘भसड़ मचा’ रिलीज कर दिया। यह गाना सामने आते ही धूम मच गई। गाना मस्ती और एनर्जी का पावरहाउस है। एक दिन पहले इसका टीजर जारी किया गया था।
गाने का एनर्जी से भरा म्यूजिक डांस के मूड में ले आता है। शाहिद का जबरदस्त कॉप अवतार और पूजा की शानदार मौजूदगी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया। शाहिद का तगड़ा स्वैग और मास अपील तथा पूजा की ग्रेस और एनर्जी मिलकर ऐसी केमिस्ट्री बनाते हैं जो देखने वालों को पूरी तरह से बांध लेती है। दोनों का हर मूव एकदम परफेक्ट लगता है। उनकी हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि आप उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे।
उनकी कोरियोग्राफी और हुक स्टेप का अंदाज इतना जबरदस्त है कि हर कोई इसे बार-बार करना चाहेगा। गाना हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता है। इसे बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। आवाज मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी की हैं। विशाल मिश्रा का संगीत और राज शेखर के लिखे बोल भी छा गए। ‘देवा’ के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज हैं। इसे जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्शन थ्रिलर 31 जनवरी को रिलीज होगी।
दिव्या खोसला कुमार ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर नानी को किया यादटी-सीरीज की ऑनर एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के घर से बुरी खबर आई है। भूषण कुमार की पत्नी दिव्या की नानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह दुखद जानकारी दिव्या ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। दिव्या ने नानी के साथ पुरानी अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए दुखद खबर साझा की। फोटो में दिव्या के साथ उनकी नानी खड़ी हैं और दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में दिव्य ने लिखा, “मेरी प्यारी नानीजी हाल ही में स्वर्ग सिधार गईं। मैं सबसे मजबूत महिला को जानती थी…एक बहुत ही सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन, एक कैंसर सर्वाइवर और एक आर्मी ऑफिसर की वाइफ…मेरी नानी एक बहुत ही इंस्पिरेशनल औरत थीं और उनके पास जो विल पावर थी, वह उन्होंने मेरी मां को दी और मेरी मां ने मुझे दी…
1.5 साल पहले मेरी मां के निधन के बाद वह मुझसे कहती रहीं रोना नहीं है। जबकि वह खुद खूब रोती थीं…सॉरी नानीजी।” बता दें दिव्या की मां अनीता खोसला का साल 2023 में निधन हो गया था। पिछले साल दिव्या की ननद तिशा कुमार ने 20 साल की उम्र में ही दुनिया से विदाई ले ली थी।