2 News : BB 18 में बड़ी बहन नम्रता को याद कर रो पड़ीं शिल्पा, नेटफ्लिक्स ने जारी किया ‘द रोशंस’ का पोस्टर

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए करीब 2 महीने हो चुके हैं। शो में लगातार कुछ न कुछ घटित होता रहता है। घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में नजर आते हैं। वे खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो की शुरुआत में ‘बिग बॉस’ घरवालों को बताते हैं कि घर में समय-समय पर मीडिया जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां आने वाली हैं। फिर वे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का घर में स्वागत करते हैं।

इसके बाद अनुराग एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर से कहते हैं कि उन्हें डिप्लोमेटिक का टैग मिल गया है। इस पर उन्हें क्या कहना है? शिल्पा कहती हैं, “यहां घरवाले नहीं हैं न, मेरे अपने जो मुझे पकड़े और कहें...मैं अपनी फैमिली में सबसे छोटी हूं।” अनुराग हैरानगी से पूछते हैं, “आपकी बहन नम्रता शिरोड़कर आपसे बड़ी हैं?” शिल्पा कहती हैं, “हां।” इसके बाद अनुराग, शिल्पा से नम्रता के बारे में सवाल करते हैं।

शिल्पा बताती हैं कि उनकी और नम्रता की लड़ाई हुई थी, उन्होंने 2 हफ्ते तक नम्रता से बात नहीं की और फिर वह ‘बिग बॉस’ के घर में आ गईं। शिल्पा रो पड़ती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें उनकी बहन की बहुत याद आ रही है। इसके बाद अनुराग एक्टर विवियन डिसेना से बात करते हैं। उल्लेखनीय है कि शिल्पा ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। शिल्पा 51 साल की हो चुकी हैं, जबकि नम्रता 52 की हैं। नम्रता की शादी साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू के साथ हुई है।

‘द रोशंस’ वेब सीरीज में दिखाया जाएगा रोशन परिवार का बॉलीवुड में योगदान

रोशन परिवार (रोशन, राकेश रोशन, राजेश रोशन, ऋतिक रोशन) बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल कर चुका है। दिवंगत रोशन एक शानदार संगीतकार थे। ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने एक्टिंग के साथ फिल्ममेकिंग में भी खूब नाम कमाया। ऋतिक के चाचा राजेश रोशन भी अपने पिता की जैसे बेहतरीन संगीतकार हैं। ऋतिक मौजूदा दौर के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने रोशन परिवार पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशंस' का एलान किया है।

आज बुधवार (4 दिसंबर) को नेटफ्लिक्स ने इसका ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर सीरीज का पोस्टर जारी किया है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “बहुत अच्छा लग रहा है कि ऐसे परिवार की जर्नी को दिखाने का मौका मिला, जिन्होंने म्यूजिक, मैजिक और हिंदी सिनेमा में यादगार पल दिए। ये परिवार की लेगेसी और प्यार है। देखिए The Roshans. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर।”

बता दें सीरीज की शुरुआत दिवंगत रोशन लाल नागरथ की संगीतमयी दुनिया से होगी। इसमें रोशन परिवार के अचीवमेंट के बारे में भी देखने को मिलेगा। राकेश रोशन सीरीज के प्रोड्यूसर और शशि रंजन को-प्रोड्यूसर व डायरेक्टर हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, शाम कौशल से लेकर कई स्टार्स अपने विचार रखते दिख सकते हैं जिन्होंने रोशन परिवार के साथ काम किया है और करीब से जानते हैं।