2 News : 'भाबीजी घर पर हैं' में होने जा रही हैं शिल्पा की वापसी, लगातार 22 घंटे तक काम करता था यह मशहूर एक्टर

कॉमेडी से भरपूर एंड टीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' को करीब 10 साल हो गए हैं। यह लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बहुत कम कॉमेडी शो इतना लंबा सफर तय कर पाते हैं। इसका एक-एक किरदार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। हंसाने की सबकी अलग-अलग शैली है। हालांकि इस दौरान कुछ कलाकारों ने शो भी छोड़ दिया। फिलहाल हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की। शिल्पा ने करीब एक-डेढ़ साल तक ‘अंगूरी भाभी’ का रोल कर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि मेकर्स के साथ विवाद के बाद शिल्पा ने अचानक शो छोड़ दिया।

इसके बाद उनकी जगह एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को लिया गया जो अब तक छायी हुई हैं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेकर्स फिर से शिल्पा को शो में लाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स तो ये भी है कि इसे लेकर शिल्पा से बातचीत चल रही है और हो सकता है कि वह जल्द ही दोबारा एंट्री मार लें। ईटाइम्स के शो से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो शिल्पा से वापसी की बात चल रही है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही डील हो जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सभी को लगता है कि शो में फिर से नई जान फूंकने की जरूरत है।

शो एक दशक से सफलतापूर्वक चल रहा है। चैनल चाहता है कि शो में कुछ नए एलीमेंट्स डाले जाएं ताकि 'भाबीजी घर पर हैं' शो में थोड़ा रिफ्रेशमेंट आए। खबरों की मानें तो शो का एक नया सेट तैयार किया जा रहा है जिससे कि स्टोरीलाइन में कुछ मेजर बदलाव भी देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है कि 'भाबीजी घर पर है 2.0’ की शूटिंग दिसंबर के मध्य में शुरू हो सकती है। बता दें शिल्पा ने साल 2016 में अचानक शो छोड़ दिया था, जिसके बाद खूब बवाल हुआ था। शिल्पा ने मेंटल टॉर्चर और पैसे ना देने व भेदभाव करने का आरोप लगाया था।

हालांकि मेकर्स का कहना था कि शिल्पा से एक कॉन्ट्रेक्ट साइन कराया जा रहा था कि वह शो के दौरान किसी और सीरियल को साइन नहीं करेंगी। शिल्पा के शो छोड़ने पर मेकर्स ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा जिसमें अनप्रोशनेल बर्ताव करने की बात कही थी। शिल्पा बाद में 'बिग बॉस सीजन 11' में दिखी थीं और वह विजेता बनी थीं। शिल्पा कुछ समय पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में भी नजर आई थीं।

हितेन तेजवानी ने बताई शुरुआती संघर्ष की बातें, 25 सालों में की है कड़ी मेहनत

एक्टर हितेन तेजवानी (51) दो दशक से भी ज्यादा समय से मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उनका सफर कितना चुनौतीपूर्ण रहा है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ पॉडकास्ट पर खुलकर बात करते हुए हितेन ने अपने घंटों काम करने, शुरुआती सालों में आर्थिक तंगी और अपने परिवार व सहकर्मियों के साथ शेड्यूल मैच करने में आई मुश्किलों पर बात की। हितेन ने कहा कि मैंने इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहते हुए 25 सालों में बहुत मेहनत की है। जब मैंने काम करना शुरू किया तो मैं घर सिर्फ फ्रेश होने के लिए ही जाता था।

मैंने कई ड्राइवर रखे और वे सभी भाग गए क्योंकि वे मेरे काम के घंटे नहीं संभाल सकते थे। मैं खुद गाड़ी चलाता था और गाड़ी चलाते समय मुझे बार-बार झपकी आ जाती थी। एक दिन तो मेरी कार डिवाइडर से टकरा भी गई, लेकिन भगवान की कृपा से कुछ नहीं हुआ। मुख्य भूमिकाएं निभाने के बावजूद मेरी सैलरी ज्यादा नहीं थी। मुझे ‘सुकन्या’ के लिए 1000 रुपए प्रतिदिन मिलते थे और हम महीने में 12 दिन शूटिंग करते थे। इसी तरह ‘कुटुम्ब’ में काम करते समय मैंने ज्यादा डिमांड नहीं की और मुख्य किरदार होने के बावजूद मेरी फीस ज्यादा नहीं बढ़ी।

मैंने 30 दिनों तक 30 तरह की शिफ्ट कीं और मुझे याद है कि मैं खुद चेक लेने गया था। चेक 1 लाख रुपए का था और मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने सोचा कि अगर मैं कोई नौकरी करता तो मेरे काम के घंटे आसान होते, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि मुझे उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितना इंतजार करना पड़ता। हमारा शेड्यूल हमेशा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक का होता था, लेकिन यह हमेशा सुबह 5 बजे तक चलता था और फिर हमारी अगली शिफ्ट कभी-कभी सुबह 7 बजे शुरू होती थी। इसलिए मैं 22 घंटे काम करता था। कुछ क्रू मेंबर्स जानबूझकर लाइटें बंद कर देते थे ताकि मैं थोड़ी नींद ले सकूं और मैं वहीं सेट के फर्श पर सो जाता था।