2 News : शिल्पा ने BSF जवानों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें Video, कोलकाता रेप केस पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (49) अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। फैंस को भी उनके बारे में जानने की दिलचस्पी रहती है। शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी अपडेट्स देना पसंद करती हैं। शिल्पा ने आज गुरुवार (15 अगस्त) को देश की अग्रिम पंक्ति में तैनात जवानों के साथ 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर बीएसएफ जवानों के साथ आजादी की खुशियां मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया।

शिल्पा ने पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय का दौरा किया और स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। वहां बीएसएफ कर्मियों ने कविताएं पढ़ीं और भाषण दिए। शिल्पा ने जवानों के प्रति आभार जताया। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “बहुत कम लोगों को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहरा देने वालों के साहस और समर्पण को देखने का मौका मिलता है, जो हमारे देश की रक्षा के लिए अडिग संकल्प के साथ खड़े रहते हैं। उन्हें कार्रवाई करते देखना हर दिन किए जाने वाले बलिदानों की विनम्र याद दिलाता है, अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता लेकिन कभी भी उनकी सराहना नहीं की जाती।

मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व है और आज जब हम अपनी स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं तो मैं इन नायकों के लिए अत्यधिक कृतज्ञता महसूस करती हूं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं #78वां स्वतंत्रता दिवस #स्वतंत्रता दिवस।” शिल्पा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अब फिल्म ‘केडी – द डेविल’ में दिखाई देंगी। कन्नड़ भाषा की इस फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानैया, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता, नोरा फतेही और संजय दत्त भी हैं।

प्रीति जिंटा सहित इन हस्तियों ने कोलकाता केस में की कड़ी कार्रवाई की मांग

कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर मृत पाई गई थीं। बाद में पता लगा कि उसकी बेरहमी से हत्या होने के साथ उसका रेप भी किया गया। इस घटना के बाद पूरा देश गुस्से में है। बॉलीवुड के कलाकारों ने भी रोष जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, “हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। चुनाव में जहां महिला वोटर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। न्याय कभी तेज नहीं होता, सजा कभी कठोर नहीं होती और लोगों को कभी जवाबदेह नहीं ठहराया जाता।”

करीना कपूर खान ने लिखा, “12 साल बाद भी वही कहानी और वही प्रदर्शन और हम अब भी बदलाव का इंतजार करते हुए।” आलिया भट्ट ने लिखा, “एक और बलात्कार। यह एहसास होने का एक और दिन कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। यह एक और भयानक अत्याचार है जो हमें यह बताता है कि निर्भया केस को एक दशक से ज्यादा समय हो गया है, फिर भी कुछ भी नहीं बदला है।”

परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “अगर लोगों को कोलकाता रेप केस की न्यूज पढ़ने में तकलीफ हो रही है। सोचिए उस महिला डॉक्टर के लिए ये सब कैसा रहा होगा। बेहद ही घिनौना। आरोपी को फांसी दी जाए।” आयुष्मान खुराना ने एक कविता पढ़ी, जिसका शीर्षक है 'काश मैं भी लड़का होती।'