2 News : शिल्पा ने इस बात के लिए की PM मोदी की तारीफ, लिखा पत्र, अमिताभ नहीं ये एक्टर बनेंगे ‘दशरथ’

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं। वह हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर भी बहुत अवेयर हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर योगासन के फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। साथ ही अपने परिवार से जुड़ी झलकियां भी दिखाती रहती हैं। फिलहाल शिल्पा किसी और वजह से खबरों में हैं। दरअसल शिल्पा ने अयोध्या में राम मंदिर की सफल प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनका आभार जताया है।

उन्होंने इस संबंध में पीएम को एक लेटर लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (महाराष्ट्र) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शिल्पा के लेटर को पोस्ट किया गया है। शिल्पा ने लिखा, “आदरणीय मोदीजी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं। कुछ लोग इतिहास से सीखते हैं लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं। आपने राम जन्मभूमि के 500 वर्षों के इतिहास को बदलकर दिखा दिया है। आपको ह्रदय से धन्यवाद। इस शुभ कार्य के साथ, प्रभु श्रीराम के नाम के साथ हमेशा-हमेशा के लिए आपका नाम भी जुड़ गया है। नमो राम! जयश्रीराम!”

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ था। इसमें हर क्षेत्र के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मनोरंजन जगत से अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना, विवेक ओबेरॉय, जैकी श्रॉफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित नेने, राजकुमार हिरानी, कैलाश खेर, राम चरण, मनोज जोशी, अनुपम खेर, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, प्रसून जोशी, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह, सोनू निगम सहित कई सितारे पहुंचे थे।

नितेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ के लिए अरुण गोविल के नाम पर चल रहा विचार

‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की चर्चाएं जोरों पर हैं। फिल्म की स्टारकास्ट लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में ‘भगवान राम’ के लिए रणबीर कपूर और ‘रावण’ के लिए साउथ इंडियन स्टार यश का नाम फाइनल हो चुका है। ‘सीता माता’ की भूमिका के लिए पहले साई पल्लवी का नाम चल रहा था, अब कहा जा रहा है कि जान्हवी कपूर ये रोल करेंगी।

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में ‘दशरथ’ के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अब तस्वीर फिर से बदल गई है। जानकारी के अनुसार रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में ‘राम’ की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल भी अब फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो ‘दशरथ’ का किरदार अब अमिताभ के बजाय अरुण गोविल निभाने वाले हैं।

हाल ही अरुण एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आए थे। अरुण पिछले महीने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे। उनके साथ ‘रामायण’ में ‘सीता माता’ की भूमिका निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और ‘लक्ष्मण’ बने सुनील लहरी भी थे।