छोटे पर्दे के दिग्गज एक्टर रहे दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की आज गुरुवार (12 दिसंबर) को 44वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास दिन पर फैंस सिद्धार्थ को खूब याद कर रहे हैं। एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शहनाज ‘बालिका वधू’ फेम एक्टर को याद कर इमोशनल हो गईं। उन्होंने एक्स (ट्विटर) और इंस्टा स्टोरी पर काले पन्ने पर 12:12 लिखा है, जो सिद्धार्थ की बर्थ डेट और महीना है। इस पोस्ट से साफ लग रहा है कि शहनाज अभी भी उस तकलीफ को भूली नहीं हैं और सिद्धार्थ को हमेशा मिस करती रहती हैं।
फैंस भी इसे देख भावुक होकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें शहनाज और सिद्धार्थ की साथ वाली तस्वीरें और वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ‘बिग बॉस’ के घर में हुई उनकी दोस्ती और खास बॉन्डिंग को लोग खूब याद करते हैं। सिद्धार्थ और शहनाज की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में ही हुई थी। शो में दोनों की दोस्ती खूब चर्चा में रही। शो खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता मजबूत होता रहा। शो सिद्धार्थ ने जीता था, जबकि शहनाज सैकंड रनरअप रही थीं। उन्हें चाहने वालों ने इस जोड़ी को ‘सिडनाज’ नाम दिया था।
सिद्धार्थ का 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर शहनाज को सदमा पहुंचा था, जिससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा। शहनाज के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्हें कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में एक आइटम सॉन्ग करते हुए देखा गया था। शहनाज ने अपने अगले प्रोजेक्ट की भी घोषणा की है। इस पंजाबी फिल्म के डायरेक्टर अमरजीत सिंह सरोन हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस वरुण शर्मा के साथ ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आएंगी।
आयुष्मान खुराना ने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ के सेट से शेयर की तस्वीरेंअभिनेता आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म साल 2023 में आई ‘ड्रीम गर्ल 2’ थी। यह कॉमेडी फिल्म हिट साबित हुई। अब आयुष्मान अपनी अगली फिल्म ‘थामा’ में बिजी हो गए हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। आयुष्मान ने सेट पर अपने पहले दिन की झलक साझा की है। आयुष्मान ने बुधवार (11 दिसंबर) को इंस्टाग्राम स्टोरी पर निर्माताओं की ओर से एक विशेष स्वागत कार्ड की तस्वीर पोस्ट की।
इसमें उन्हें मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में मुख्य भूमिका के रूप में पेश किया गया। कार्ड पर लिखा था, “प्रिय आयुष्मान, मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में आपका शामिल होना शानदार है। ‘अन-डेड’ थामा की भूमिका निभाने के लिए ‘आयुष्मान’ से बेहतर कौन हो सकता है? हमें लगता है कि यह एक ऐसी भूमिका है जिसे आप निभाना पसंद करेंगे! शुभकामनाएं, डीवी।” एक अन्य स्टोरी में आयुष्मान ने एक क्रू मेंबर द्वारा साझा किया गया नोट साझा किया, जिसने प्रोजेक्ट शुरू करने के बारे में उत्साह दिखाया।
नोट में लिखा था, “सुप्रभात सर, हां आखिरकार यह थामा दिवस है। हम आपके साथ इस थामा यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आशा है कि आपका हमारे साथ पहला दिन शानदार रहेगा। चलिए अच्छी यादें बनाते हैं।” फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। ‘मुंज्या’ फेम निर्देशक आदित्य सरपोतदार इस फिल्म को बनाएंगे। दिनेश विजान, अमर कौशिक के साथ ‘थामा’ का निर्माण करेंगे।