टीवी और सिनेमा की दुनिया के जाने-माने एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मुकेश के लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ का दूसरा पार्ट जल्द ही धूम मचाने वाला है। मुकेश हाल ही में 'शक्तिमान' का कवच पहनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और कहा कि वे एक बार फिर 'शक्तिमान' बनकर लौट रहे हैं। हालांकि इसके बाद उन्हें काफी ट्रॉल किया गया। फैंस को लगा कि मुकेश ये साबित करना चाहते हैं कि उनके जैसा ‘शक्तिमान’ कोई और नहीं हो सकता। अब मुकेश ने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी सफाई पेश की है।
मुकेश के हिसाब से एक गाने व प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते एक गलतफहमी उनके फैंस के बीच फैल गई। मुकेश ने लिखा, “मैं एक गलतफहमी दूर करने आया हूं। मैं दुनिया के सामने ये साफ करने आया हूं कि मैं अगला 'शक्तिमान' बनूंगा ये एकदम गलत है। समझाता हूं क्यों..' उन्होंने आगे कुछ पॉइंट्स शेयर किए, जिनमें पहले नंबर पर लिखा है, “मैं क्यों कहूं कि मैं अगला ‘शक्तिमान’ बनूंगा? क्योंकि मैं पहले से ही ‘शक्तिमान’ हूं। दूसरा ‘शक्तिमान’ तभी बन सकता है, जब पहले से एक ‘शक्तिमान’ हो और वो ‘शक्तिमान’ मैं हूं। मेरे बिना दूसरा ‘शक्तिमान’ नहीं हो सकता।
मुझे ‘शक्तिमान’ के रूप में अपनी पहचान और विरासत बनानी है।” उन्होंने आगे बताया, “मैं ये साबित करने के लिए नहीं आया था कि मैं रणवीर सिंह से बेहतर हूं या जो भी ‘शक्तिमान’ का कवच पहनेगा, वही अगला ‘शक्तिमान’ बनेगा। मैं बुजुर्ग ‘शक्तिमान’ के रूप में आज की पीढ़ी को एक संदेश देने आया था। मुझे लगा कि पुराने ‘शक्तिमान’ के पास 27 साल का अनुभव और बने-बनाए दर्शक हैं। इसलिए वे नए ‘शक्तिमान’ से बेहतर काम कर सकते हैं तो चिंता मत कीजिए, अगला ‘शक्तिमान’ जरूर आएगा। कौन होगा, यह मुझे भी नहीं पता। खोज जारी है।”
नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन का शादी समारोह 3 दिन चलामशहूर सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन नितिन मुकेश ने झीलों की नगरी उदयपुर में मंगेतर त्रिशोना सोनी के साथ सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्मों में नितिन के साथ नमन के बड़े भाई नील नितिन मुकेश, उनकी पत्नी सहित पूरा परिवार व अन्य रिश्तेदार मौजूद रहे। बता दें कि नील की शादी भी साल 2017 में उदयपुर में ही हुई थी। वे रुक्मिणी सहाय के साथ विवाह बंधन में बंधे थे। शहर के एक रिजॉर्ट में नमन की शादी के सभी कार्यक्रम हुए।
हल्दी और संगीत में नील पत्नी के साथ बॉलीवुड गानों पर जमकर थिरके। नितिन ने भी गानों के साथ स्पेशल परफॉरमेंस दी। नमन की शादी के लिए बड़े भाई व भाभी बारात लेकर गए। नमन ने जहां सफेद व हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी, साफा पहन रखा था तो वहीं त्रिशोना भी इसी रंग के लहंगे में कहर बरपा रही थीं।
शादी समारोह की शुरुआत 10 नवंबर को हुई। पहले दिन वेलकम डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें मेहमानों का पारंपरिक स्वागत हुआ। अगले दिन मेहंदी और संगीत समारोह रखा गया। फिर 12 नवंबर को दोपहर में लाइव डीजे का आयोजन हुआ और फूलों की हल्दी रस्म पूरी की गई।