2 News : ‘डंकी’ के पोस्टर से रिलीज डेट का हुआ खुलासा, कंगना की ‘तेजस’ फिल्म का एंथम सॉन्ग रिलीज

सुपरस्टार शाहरुख खान ने चार साल बाद इस साल शानदार वापसी के साथ फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया। जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ और फिर सितंबर में आई ‘जवान’ ने सफलता के नए कीर्तिमान बना दिए। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। अब शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ के लिए भी तैयार हो जाएं। आज शनिवार (21 अक्टूबर) को फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है।

पोस्टर में शाहरुख को फ्रंट के बजाय बैक से दिखाया गया है। उनके दोनों हाथों और कंधे पर बैग है। ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी लंबी यात्रा पर निकले हैं। उन्हें बीहड़-बंजर इलाके की तरफ बढ़ते दिखाया गया है। पोस्टर में भारत समेत कुछ मुल्कों का नक्शा और फिल्म की रिलीज डेट और निर्देशक राजकुमार हिरानी का नाम लिखा गया है।

रिलीज डेट 21 दिसंबर 2023 बताई गई है। पोस्टर पर फिल्म की पंचलाइन (एक वादे को निभाने के लिए, एक जवान का सफर) भी दी गई है। अब ठीक दो माह बाद सिनेमाघरों में पहुंचने वाली फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार है। ‘डंकी’ भारत में सिल्वर स्क्रीन पर आने से ठीक एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय थिएटरों में रिलीज होगी।

इसकी सीधी टक्कर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होगी जो कि 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। ‘डंकी’ में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू और दिग्गज वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। शाहरुख पहली बार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स लगभग 230 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं।

27 अक्टूबर को रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों उनकी मचअवेटेड फिल्म 'तेजस' को लेकर छाई हुई हैं। कंगना ने 8 अक्टूबर को एयर फोर्स डे पर फिल्म के ट्रेलर से पर्दा उठाया था और फिर पहले गाने 'जान दा' रिलीज किया। अब आज शनिवार को उन्होंने ‘तेजस’ का एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है। इसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है।

गाने में कंगना ‘तेजस गिल’ के रूप में पायलट की ड्रेस में दिख रही हैं। गाने को रशमीत कौर और शाश्वत सचमदेव ने अपनी आवाज दी है। संगीत शाश्वत सचदेव का है। बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने में कंगना की सुहाने सफर की झलकियां दिखाई गई हैं। इसमें कंगना के अटूट समर्पण और एक एयर फोर्स पायलट में उनके बदलाव को दिखाया गया है। फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।

उल्लेखनीय है कि कंगना की पिछली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कंगना की एक और फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी काफी सुर्खियों में है। इसमें कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करेंगी। यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होनी थी, लेकिन इसे अगले साल के लिए टाल दिया गया है।