एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह के जीवन में सबसे बड़ी खुशी का आगमन हो चुका है। दीपिका ने 8 सितंबर को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में नन्हीं परी को जन्म दिया था। फिलहाल वह हॉस्पिटल में ही हैं। गुरुवार (12 सितंबर) देर रात शाहरुख खान अस्पताल पहुंचे। शाहरुख ने दीपिका से मुलाकात कर उनका और बिटिया का हाल जाना। शाहरुख अपनी रॉल्स रॉयस कार में सवार होकर अस्पताल पहुंचे थे। कार को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि शाहरुख और दीपिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर फैंस का खूब प्यार मिला है। दोनों ने ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। इसके अलावा शाहरुख-दीपिका ‘बिल्लू’, ‘जीरो’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी साथ नजर आए। ‘ओम शांति ओम’ दीपिका के करिअर की पहली फिल्म थी। बता दें कि दीपिका के मां बनने के बाद अस्पताल में सितारों का आने का सिलसिला बना हुआ है। हाल ही बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी ने भी अस्पताल पहुंचकर दीपिका का हाल-चाल जाना था।
बहरहाल हम शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म किंग होगी। इसमें उनकी बेटी सुहाना और अभिषेक बच्चन भी स्क्रीन शेयर करेंगे। शाहरुख ने पिछले साल तगड़ी वापसी करते हुए 3 सुपरहिट फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में काम किया था। दूसरी ओर दीपिका के वर्कफंट को देखें तो उनकी पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म ने देश-दुनिया में धमाल मचा दिया। अब दीपिका 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघन अगेन’ में नजर आएंगी।
युविका चौधरी जल्द बनेंगी पहली बार मां, शेयर की IVF जर्नीएक्ट्रेस युविका चौधरी और एक्टर प्रिंस नरूला को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। कपल शादी के 6 साल बाद पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। हाल ही में युविका ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया था। अब युविका ने अपनी IVF जर्नी के बारे में बात की है। युविका ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग में कहा कि प्रिंस इस वक्त करिअर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं और मैं एक अच्छी पत्नी बनकर इसमें उनका साथ देना चाहती हूं।
मैंने IVF के जरिए मां बनना बेहतर समझा क्योंकि मैं नहीं चाहती थीं कि प्रिंस को लगे कि उन्होंने शादी करके गलती कर दी। मैं उन्हें मजबूर नहीं करना चाहती थीं कि प्रिंस परिवार शुरू करने के लिए बाध्य हों। उम्र बढ़ने के साथ ही प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन आते हैं, जिसका रिस्क मुझे बिल्कुल नहीं लेना था। इसलिए मैंने इस विकल्प को चुनना बेहतर समझा।
मैं 4 बार अपने एग्स को फ्रीज करा चुकी हूं लेकिन मुझे इसका कोई फायदा नहीं मिला। बार-बार एग्स को फ्रीज कराकर मैं बुरी तरह से थक चुकी थीं। ये प्रक्रिया प्रेग्नेंसी की तरह ही है। हालांकि मैं इस प्रोसेस को इतनी बार देख चुकी थीं कि जब असल में प्रेग्नेंट हुईं तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैंने पहली बार IVF के लिए कोशिश की। ये एम्ब्र्यो ट्रांसफर के बाद मैंने पहली बार किया।