2 News : फैंस से रूबरू हुए शाहरुख ने दिए सवालों के जवाब, अपनी दोस्त के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बनीं यह फेमस एक्ट्रेस

सुपरस्टार शाहरुख खान हमेशा मीडिया और अपने फैंस के चहेते स्टार रहे हैं। शाहरुख का रुख दोस्ताना रहता है, जिससे उन्हें चाहने वालों की तादाद लगातर बढ़ती रहती है। शाहरुख ने 30 साल में खूब प्यार कमाया है। वैसे तो शाहरुख ने जब से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है तब से ही वे लाइमलाइट में रहे हैं, लेकिन साल 2023 तो उनके लिए कुछ ज्यादा ही खास साबित हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर अंत तक वे चर्चाओं में हैं।

इसका कारण है उनकी एक के बाद एक रिलीज होने वाली फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाए हुए हैं। उन्होंने जनवरी में ‘पठान’ के साथ शुरुआत की। इसके बाद सितंबर में आई ‘जवान’ और अब बारी है ‘डंकी’ की। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी। शाहरुख इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे इसके माध्यम से अपने फैंस के साथ तो जुड़ते ही हैं और साथ ही उनकी फिल्मों का प्रमोशन भी हो जाता है।

आज शनिवार (2 दिसंबर) को शाहरुख ने फिर से अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर Ask SRK Session रखा। इसमें हर बार की जैसे शाहरुख ने फैंस के सवालों के दिलचस्प जवाब दिए। कनाडा में रहने वाले एक फैन ने ट्वीट किया, “मैं आठ साल से कनाडा में रह रहा हूं, ‘निकले थे कभी हम घर से’ गाना सुनने के बाद मेरा अब यहां रहने का मन नहीं है, मैं भारत आ रहा हूं, आ रहा हूं (मैं आ रहा हूं)।” इस पर शाहरुख ने लिखा, “अरे यार, मुझे भी लगता है कि भारत सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन सभी फैसले सोच-समझकर लें। कभी-कभी हमें बाहर काम करना पड़ता है और अपने लिए जीवन बनाना पड़ता है।”

एक फैन ने पूछा कि 'डंकी' के गाने से मुझे मेरे घर की याद आ गई। क्या आपको भी अपने घर की याद आई थी? इस पर शाहरुख ने कहा- “हां बिल्कुल। ये गाना मुझे मेरे पेरेंट्स के बारे में सोचने पर मजबूर करता है। मेरे दिल्ली के दिन, मेरे दिल्ली के दोस्त जो समय के साथ बने और फिर उनमें से कुछ बिछड़ भी गए। काफी इमोशनल है ये सब याद करना।” एक फैन ने पूछा कि सिंगर सोनू निगम के साथ काम कैसा लगा।

इस बात का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा उनकी आवाज गोल्ड है। अपने फेवरेट पंजाबी खाने के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि मुझे छोले भटूरे खाना बहुत पसंद है। एक फैन ने पूछा कि शाहरुख इतने डाउन टू अर्थ क्यों हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “इस धरती पर जन्म लिया है यहीं पर मरना है। इससे अच्छा है कि हमेशा अपने पैर जमीन पर रखो। हमेशा ग्राउंडेड रहो। बस मेहनत करना बंद मत करो।”

लंदन में वेकेशन का मजा ले रही हैं दीपिका, दोस्त ने की फोटो शेयर

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। वह अपनी दोस्त के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बन गईं। दीपिका की दोस्त स्नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका द्वारा अपने बाल संवारते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, दुनिया की इकलौती दीपिका पादुकोण से अपने बाल बनवा रही हूं और दिव्या उन्हें असिस्ट कर रही हैं।

दीपिका ने इससे पहले लंदन में अपने डे आउट पर दोस्तों के साथ तस्वीरें साझा की थीं। उनके पति एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट सेक्शन में लव इमोजी शेयर की थी। दीपिका के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनको आखिरी बार बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में एक विशेष भूमिका में देखा गया था।

उनकी अगली फिल्म ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ 'फाइटर' है, जो 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। साथ ही वह प्रभास के साथ साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी नजर आएंगी। उनके पास रोहित शेट्टी के डायरेक्शन वाली 'सिंघम 3' भी है।