इस खास मौके पर भावुक हुए शाहरुख, लिखा-आधी से ज्यादा जिंदगी आपका मनोरंजन करने में गुजरी…

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 30वें साल में प्रवेश कर लिया है। 25 जून 1992 को उनकी पहली फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। इस मूवी ने कर्णप्रिय संगीत के साथ शाहरुख, ऋषि कपूर और दिव्या भारती की दमदार अदाकारी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। इसके बाद तो शाहरुख को लेकर फैंस में दीवानगी बढ़ती ही गई। शाहरुख ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म डर, बाजीगर, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम से लोगों का दिल जीत लिया। वे अब तक करीब 80 फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में आने से पहले शाहरुख ने छोटे पर्दे यानी टीवी पर फौजी, सर्कस सहित कई सीरियल में काम किया था।


किंग खान ने सोशल मीडिया पर ऐसे जताई भावनाएं

शाहरुख ने आज सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की। शाहरुख ने ट्वीट कर अपने इस लंबे सफर के लिए आभार जताते हुए लिखा कि करीब 30 साल से आप अपना प्यार मुझे दे रहे हैं। मुझे एहसास हुआ कि आधी से अधिक जिंदगी आपका मनोरंजन करते गुजर गई। कल समय निकालकर पर्सनली आप लोगों से मिलूंगा और प्यार बांटूंगा। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्यारभरे रिएक्शंस दिए।


फैंस भी हुए अभिभूत, दी कुछ ऐसी रिएक्शंस

एक फैन ने लिखा 'किंग हम हमेशा आपके साथ हैं'। दूसरे ने लिखा 'आपकी जर्नी ने लाखों मिडिल क्लास लोगों को इंस्पायर किया है… कुछ बनने के लिए ताकत की नहीं..नीयत की जरूरत होती है। एक फैन ने शाहरुख के घर के सामने लगी भीड़ की फोटो शेयर कर लिखा आप इस तरह का क्राउड नहीं खरीद सकते हैं...इसे आप केवल हार्ड वर्क और डेडीकेशन से ही पा सकते हैं।