इस डायरेक्टर की फिल्म में साथ काम करेंगे शाहरुख-सुहाना, ‘जवान’ ने एडवांस बुकिंग में ‘पठान’ को पछाड़ा

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी तक अपनी फिल्मी पारी शुरू नहीं की हो, लेकिन फैंस उनके लिए दीवाने हैं। सुहाना भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करतीं और सोशल मीडिया पर जब-तब अपनी फोटो व वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। वैसे खुशी की बात ये है कि सुहाना अब जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग करिअर की शुरुआत के लिए तैयार हैं।

यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय नेटफ्लिक्स (OTT) पर रिलीज होगी। वैसे आज सुहाना से जुड़ी एक काफी बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना अपने पिता के साथ थिएटर यानी बड़े पर्दे पर भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो डायरेक्टर सुजॉय घोष बाप-बेटी स्टारर अपनी नई फिल्म की तैयारी में हैं। यह एक स्पाई फिल्म होगी। सुजॉय 'कहानी 2' और 'बदला' जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में शाहरुख की भूमिका सिर्फ कैमियो तक सीमित नहीं रहेगी। यह बड़ा किरदार होगा, जैसा उन्होंने 'डियर जिंदगी' में निभाया था। सूत्र ने कहा कि शाहरुख, सुजॉय की अगली फिल्म में कैमियो नहीं कर रहे हैं। उनकी भूमिका अहम होगी, जो सुहाना के किरदार को मदद करेगी। सुहाना एक जासूस और शाहरुख उनके हैंडलर की भूमिका निभाएंगे।

एडवांस बुकिंग के पहले दिन ‘जवान’ के बिके 1.5 लाख टिकट

शाहरुख खान की अधिकतर फिल्में धमाल मचाती हैं। इस साल रिलीज हुई ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब शाहरुख ‘जवान’ फिल्म के साथ रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं। ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और कुछ ही देर में इसने तहलका मचा दिया। महज आधे दिन में ही ‘जवान’ ने ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार (1 सितंबर) सुबह 10 बजे से शुरु की गई थी।

सिर्फ 4 घंटे के भीतर ‘जवान’ ने 3 नेशनल चेन्स PVR, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 60000 टिकट बेच दिए। दिन के अंत तक फिल्म ने डेढ़ लाख टिकट बेचे। जवान ने इसके साथ ही ‘पठान’ (1.17 लाख) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी ‘जवान’ की रिलीज में 5 दिन और बचे हैं। एडवांस बुकिंग में अब तक की सबसे ज्यादा टिकट बेचने वाली फिल्म है ‘बाहुबली 2’ (हिंदी), जिसने 6.50 लाख टिकट बेचे थे।

कोरोना महामारी के बाद एडवांस बुकिंग में कुल सबसे ज्यादा टिकट बेचने के मामले में पठान (5.56 लाख) पहले, केजीएफ 2 (5.15 लाख) दूसरे, ब्रह्मास्त्र (3.02 लाख) तीसरे, आदिपुरुष ( 2.85 लाख) चौथे और गदर 2 (2.74 लाख) पांचवें स्थान पर है। ‘जवान’ के लिए दिल्ली के दो बड़े सिनेमाहॉल लिबर्टी और डिलाइट हाउसफुल हो चुके हैं। हैदराबाद में भी एक मल्टीप्लेक्स ने स्क्रीन्स बढ़ा दी हैं। बिहार के हाजीपुर समेत कई शहरों में भी शो हाउसफुल हो चुके हैं। ‘जवान’ 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।