2 News : डांस करते स्टेज से नीचे गिरे शाहिद, Video वायरल, ‘साथ निभाना साथिया’ के ‘अहम मोदी’ के पिता का निधन

एक्टर शाहिद कपूर हमेशा किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में रहते हैं। फैंस की उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी गतिविधियों को जानने के बारी में काफी उत्सुकता रहती है। शाहिद को फिल्म इंडस्ट्री में करीब दो दशक हो चुके हैं और वे फैंस के दिलों में खास जगह रखते हैं। इस बीच शाहिद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस चिंता में पड़ गए। इसमें वे डांस परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से गिरते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल शाहिद ने सोमवार (20 नवंबर) को गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति दी थी। इस दौरान बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नाचते-नाचते ही शाहिद जैसे ही पीछे मुड़े तो अचानक उनका पैर स्टेज के बाहर चला गया और वो गिर पड़े। हालांकि शाहिद तुरंत उठे और परफॉर्मेंस पूरी की। गिरने के बाद शाहिद को हंसते और सिर हिलाते हुए देखा जा सकता है। वहां मौजूद दर्शक लगातार शाहिद का उत्साहवर्धन करते रहे।

डांस पूरा करने के बाद शाहिद वहां जाकर देखते भी हैं कि आखिर वो किस चीज की वजह से स्लिप कर गए थे। शाहिद के लुक्स की बात करें तो उन्होने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। शाहिद ने बिना आस्तीन की टी-शर्ट, पैंट और गहरे धूप का चश्मा लगा रखा था। शाहिद ने अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के BGM पर ग्रैंड एंट्री ली थी। फिर उन्होंने अपने पॉपुलर ट्रैक ‘मौजा ही मौजा’ से लेकर ‘धतिंग नाच’ और ‘शाम शानदार’ तक पर डांस किया।

एक्टर मोहम्मद नजीम खिलजी ने पिता के लिए लिखा इमोशनल नोट

टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘अहम मोदी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहम्मद नजीम खिलजी के पिता का निधन हो गया है। नजीम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह सूचना साझा की है। नजीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद व परिवार के साथ पिता की फोटो शेयर की है। उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा है। नजीम ने लिखा कि मेरे अब्बा का कल दोपहर आला की इच्छा से निधन हो गया।

उन्हें खोना, उन्हें दूर जाते देखना मेरे जीवन का दूसरा सबसे दर्दनाक दिन है। इससे भी अधिक क्योंकि हम अपने उमराह के लिए मक्का, सऊदी एक साथ नहीं जा सकते थे जैसा कि मैंने कुछ दिनों पहले ही हमारे लिए प्लान बनाया था। सभी लोगों, डॉक्टरों, मेरे परिवार और परिवार जैसे दोस्तों को धन्यवाद पर्याप्त नहीं होगा।

मैं आज अपने माता-पिता दोनों के बिना खोया हुआ और हतोत्साहित हूं और मैं बस यही चाहता हूं कि काश मैं समय को पीछे कर पाता… मुझे पता है अम्मी-अब्बा दोनों मुझ पर नजर रख रहे हैं और मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब बेटा हूं जो आप दोनों मुझे मिले। अल्लाह मेरे अब्बा को मगफिरत फरमाये और जन्नत उल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाये। आमीन… दुआ में याद रखना।