शाहिद कपूर ने सिर पर घूंघट डाल शेयर किया ये मजेदार वीडियो, ‘चॉकलेट बॉय’ के टैग पर ऐसा बोले एक्टर

एक्टर शाहिद कपूर (42) करीब दो दशक से रूपहले पर्दे पर अपनी अदाकारी का जादू बिखेर रहे हैं। चॉकलेटी बॉय की इमेज से करिअर शुरू करने वाले शाहिद अब तक कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को अंजाम दे चुके हैं। शाहिद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के कारण सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में शाहिद पहली दफा नेशनल अवार्ड विजेता कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म वेलेंटाइन वीक के दौरान 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

शाहिद सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से जुड़े रहते हैं और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो सबको हंसा रहा है। एक्टर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेरा पसंदीदा रिश्तेदार।” वीडियो में शाहिद सिर पर घूंघट डाले हुए ‘तू मोटा कितना हो गया’ क्लिप पर जबरदस्त लिप सिंग कर रहे हैं। उनके एक्सप्रेशन देखते ही बन रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स भी एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “कबीर सिंह से कबीरा भाभी।” दूसरे ने लिखा, “मुझे इस आंटी के मेरी जिंदगी में रोज आने से कोई आपत्ति नहीं है।” सिंगर राहिल ने लिखा, “इस तरह के कंटेंट ने मुझे शाहिद की फिल्म का इंतजार करने का एक नया कारण दिया है।” भाई ईशान ने लिखा, “जॉनी लीवरिंग।”

शाहिद की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पर नजर डाली जाए तो इसमें धर्मेंद्र और अक्षय कुमार की सास एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी दिखेंगी। इसे अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे व लक्ष्मण उतेकर ने प्रोड्यूस किया है। मूवी में शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जिसे रोबोट (कृति) से प्यार हो जाता है।

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में बिजी शाहिद की पहली फिल्म थी ‘इश्क विश्क’

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के दौरान शाहिद ने एक इंटरव्यू में अपनी डेब्यू फिल्म को याद करके बताया कि उन्हें 'चॉकलेट बॉय' का टैग कभी पसंद नहीं आया। शाहिद ने कहा कि मुझे एक ही चीज बार-बार करना पसंद नहीं है। हालांकि मैं जानता हूं कई एक्टर्स एक जैसा रोल करके सफल भी रहे हैं। सच कहूं तो उनकी सक्सेस की स्ट्रेटजी या फिर किसी फिल्म का कॉमर्शियली हिट होना काफी दफा इस बात पर भी निर्भर करता है लेकिन मैं वैसा नहीं हूं।

मैं दिल से क्रिएटिव हूं। आज के समय में लोग बहुत शॉर्ट टर्म सोच रहे हैं। हर किसी के पास 2-3 साल का प्लान होता है, लेकिन ग्रोथ तभी होती है जब आप वो काम करते हैं जो आपने पहले कभी नहीं किया हो। जब मैंने 'इश्क विश्क' की, तो मेरे साथ जो शब्द जुड़ा था, वो था 'चॉकलेट बॉय'।

मुझे बहुत बुरा लगा, मैंने सोचा कि इसका क्या मतलब है? चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक कलाकार हूं। मैं एक्सप्रेस करना चाहता हूं। मैं सिर्फ अच्छा दिखना नहीं चाहता। मेरे पिता (पंकज कपूर) ने मुझसे कहा कि बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुंह में खून लग जाएगा। तुम्हें सबसे ज्यादा खुशी उसी से मिलेगी।