इस शुक्रवार को रिलीज नहीं होगी शाहिद की ‘जर्सी’, ये है कारण, सुपरहीरो सीरीज ‘द बैटमैन’ का ट्रेलर रिलीज

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' शुक्रवार (31 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार थी लेकिन अब निर्माताओं ने इसे रोकने का फैसला किया है। देश में बढ़ते ओमिक्रोन मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। दिल्ली में येलो अलर्ट जारी करते हुए थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र में भी सिनेमाघर केवल 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी (दर्शक क्षमता) पर चल रहे हैं। इससे मूवी की कमाई पर असर पड़ना तय है। जानकारी के अनुसार ‘जर्सी’ के निर्माताओं को यही लगा कि फिल्म कोरोना की तीसरी लहर में और नुकसान उठा सकती है। लिहाजा रिलीज अगली तारीख तक के लिए टाल दी गई।

निर्माताओं ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों और कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए कोविड दिशा-निर्देश का पालन करते हुए 'जर्सी' की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है। हमें अब तक आप सभी से अपार प्यार मिला है और हर चीज के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। तब तक सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहें, और आप सभी के लिए शुभकामनाएं। आगे नया साल !! टीम जर्सी !!' कहा जा रहा है यह फिल्म अब सीधे ओटीटी पर ही रिलीज की जा सकती है। गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म तेलुगु मूवी का रीमेक है। ‘जर्सी’ एक क्रिकेटर की काल्पनिक कहानी है जो अपने करियर के शीर्ष दिनों में गुस्से की वजह से करियर तबाह कर लेता है। बाद में बेटे की भी क्रिकेट में रुचि देखते हुए वापसी का फैसला करता है।

रॉबर्ट पैटिनसन निभा रहे हैं बैटमैन का किरदार

हॉलीवुड की सबसे चर्चित सुपरहीरो मूवी सीरीज ‘द बैटमैन’ का नया ट्रेलर सामने आ गया है। बैटमैन एक ऐसी सीरीज है जो सभी सुपरहीरो सीरीज से अलग और खास कही जा रही है। ‘द बैटमैन’ का ट्रेलर वॉर्नर ब्रदर्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में कहानी की झलक के साथ नए बैटमैन रॉबर्ट पैटिनसन के किरदार के बारे में भी बढ़िया तरीके से दर्शाया गया है। बैटमैन फिर से अपने शहर गौथम को बचाने में लगा हुआ है लेकिन इस बार ब्रूस वेन की फिलॉसफी थोड़ी सी बदली हुई लग रही है।

इस बार बैट के साथ कैट भी है इन दोनों के रास्ते अलग हैं लेकिन लक्ष्य एक ही है। विलेन ऐसा है जो सामने नहीं आया है। मूवी को बैटमैन फिल्म फ्रेंचाइजी का रीबूट वर्जन कहा जा रहा है। सीरीज की तीन मूवीज जो पहले रिलीज की जा चुकी है उसने कई आइकोनिक विलेन दिए। मूवी को मैट रीव्स निर्देशित कर रहे हैं। जेफ्री राइट, जॉन टुरटुरो, पॉल डानो और पीटर सरसागर्ड के भी खास रोल हैं। बैटमैन 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।