2 News : शाहिद-पूजा की फिल्म 'देवा' की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म, कृति इस कारण हो गईं ट्रोल, देखें Video

एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की मच अवेटेड फिल्म 'देवा' को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है। वे फिल्म से जुड़ी हर खबर जानने को बेकरार हैं। बता दें कि ‘देवा’ का पहला शूटिंग शेड्यूल खत्म हो गया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर (एक्स) हैंडल से दी है। फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार 'देवा' एक प्रतिभाशाली लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा है। जैसे-जैसे वह मामले की गहराई में जाता है, उसे धोखे और विश्वासघात के जाल का पता चलता है, जो उसे एक रोमांचक और खतरनाक रास्ते पर ले जाता है। शूटिंग मुंबई में अक्टूबर में शुरू हुई थी। रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन वाली यह फिल्म दशहरे के मौके पर 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में ‘थप्पड़’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘दोबारा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पावेल गुलाटी का भी अहम रोल है। करीब दो दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे शाहिद की पिछली फिल्म एक्शन थ्रिलर 'ब्लडी डैडी' थी। दूसरी ओर पूजा अप्रेल में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अपोजिट थी।

जिम के बाहर गाय के हाथ लगाने से डर रही थीं कृति सेनन

एक्ट्रेस कृति सेनन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल कृति का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह गाय को डरते-डरते छूते हुए नजर आ रही हैं। अब यूजर्स कृति को ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो को मशहूर सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो में कृति अपने जिम सेशन से बाहर आईं और वहां उनकी कार के पास एक गाय और लोगों की भीड़ मौजूद है। इस दौरान कृति गाय के सिर पर टच कर आशीर्वाद लेती हैं लेकिन वह उसे छूने में काफी डर रही हैं। कृति को ऐसे देख सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- “गाय को छूने में इतना डर लग रहा है, कुत्ते को छूने में नहीं, हद है सनातन के नाम पर धब्बा।”

दूसरे ने लिखा, “एक कुत्ते के साथ सारे दिन मौज मस्ती करती हैं, लेकिन गाय के आगे सिर तक नहीं झुका पा रही हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये सब पब्लिकसिटी के ड्रामे हैं।'' बता दें कि कृति ने इस साल अपनी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड जीता था। हालांकि उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ फ्लॉप हो गई थी, जिसमें उन्होंने सीता माता का रोल निभाया था। साथ ही उनकी फिल्म ‘गणपत’ भी नहीं चली, जिसमें टाइगर श्रॉफ उनके हीरो थे।