Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 6: वर्ल्डवाइड मार्केट में बज रहा 'पठान' का डंका, 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan Box office collection) को लॉन्ग वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला और फिल्म ने महज पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया। लेकिन अब असली परीक्षा पठान की अब शुरू हुई है। लॉन्ग वीकेंड पर फिल्म की धमाकेदार कमाई के बाद अब सबकी नजर वर्किंग डेज के कलेक्शन पर रहती है। फिल्म की सोमवार के आंकड़े सामने आ चुके है। सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। भारत में फिल्म ने 25 करोड़ का कारोबार किया है लेकिन वर्ल्डवाइड मार्केट में पठान का डंका बज रहा है।

सोमवार को भी दुनियाभर में पठान की गूंज छाई रही। पठान को भारत के साथ दुनिया भर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शाहरुख के फैंस थियेटर्स तक खिंचे चले आ रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

पठान ने रविवार को भारत में करीब 60.75 करोड़ की कमाई की थी। इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था। लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई आधे से भी कम हुई है। लेकिन वर्किंग डेज के हिसाब से कलेक्शन अच्छा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान की 6ठे दिन की कमाई करीब 25 करोड़ के आसपास रही है। इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का आंकड़ा 300 करोड़ को पार कर गया है। गिरावट के बाद भी फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है, जो पठान की गूंज को दर्शा रहा है।