Pathaan Box Office: बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी शाहरुख की 'पठान', आज 400 करोड़ पार!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान (Pathaan)' को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए। शाहरुख खान की फिल्म ने इन 10 दिनों में भारत में ही 378.15 करोड़ का बिजनेस कर डाला है Pathaan Box Office। फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 729 करोड़ पहुंच गया है। चार साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी ऐसी धमाकेदार होगी इसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी। 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद सवाल उठने लगा था कि क्या शाहरुख का करियर ग्राफ अब नीचे की तरफ जाने लगा है? इसका जवाब पठान ने ऐसा दिया कि लोगों की बोलती बंद हो गई। अब शनिवार को उम्मीद है कि फिल्म भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

रिलीज के 10वें दिन, यानी शुक्रवार को एडवांस बुकिंग से 'पठान' का ग्रॉस कलेक्शन ऑलमोस्ट 3 करोड़ रूपए था और टोटल नेट कलेक्शन 14 करोड़ रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब शनिवार के लिए शाहरुख की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 5 करोड़ ग्रॉस जुटा लिया है। यानी 11वें दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग में शुक्रवार के मुकाबले अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है और वाजिब है कि इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म का 11वें दिन का कलेक्शन 22-24 करोड़ के आस-पास रहने वाला है। इस हिसाब से फिल्म आज 400 करोड़ का आंकड़ा बड़ी आसानी से पार कर लेगी।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' अभी तक 387 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ टॉप पर है। ऐसे में अगर पठान का कलेक्शन अनुमान से कम रहता है यानी अगर फिल्म 18 से 20 करोड़ भी रहता है तो भी फिल्म 398 करोड़ रुपये के साथ बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी।

हिंदी में भारत की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' है जिसके हिंदी वर्जन ने ऑलमोस्ट 511 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे नंबर पर KGF 2 है जिसका हिंदी कलेक्शन 434 करोड़ था। शनिवार की कमाई के साथ ही 'पठान' दंगल को पार कर के, 3सरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन जाएगी।