एक्ट्रेस शबाना आजमी (73) को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल हो चुके हैं। हालांकि अब वह बहुत कम फिल्मों में नजर आती हैं। शबाना पिछले साल दो फिल्मों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तथा घूमर में नजर आई थीं। इस बीच शबाना ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के डिस्को डांसर दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक खुलासा किया है। शबाना ने एक्टर अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविंसिबल विद अरबाज खान’ में शुरुआती दौर में मिथुन की इनसिक्योरिटी (असुरक्षा) की भावना को लेकर खुलकर बात की।
बता दें शबाना और मिथुन एक-दूसरे को फिल्म स्कूल के दिनों से जानते हैं। मिथुन FTII में शबाना के जूनियर थे और ग्रेजुएशन होने के बाद दोनों एक्टर बन गए। शबाना ने अरबाज के साथ बातचीत में कहा कि उन दिनों मिथुन मेरे घर आते थे, वे तब मेरे जूनियर थे। वे घर आते और कहते कि ना तो मेरा रंग गोरा है और ना ही दांत अच्छे हैं। मेरी मां ये सुनकर उन्हें गले से लगा लेतीं और कहतीं कि तुम इन सब चीजों के बारे में क्यों सोचते हो, तुम एक बेहतरीन डांसर हो। तुम्हें इन सबके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।
मां उनसे जो कुछ कहतीं, उससे हमें बहुत कॉन्फिडेंस मिलता था। गौरतलब है कि मिथुन भी कई बार बता चुके हैं कि शुरुआत में वे अपने रंग को लेकर काफी परेशान रहते थे। अपने स्किन टोन को लेकर वे इतने परेशान रहते थे कि फिल्मों के चयन पर भी इसका काफी असर हुआ। वे सोचते थे कि फिल्मों में हीरो तो नहीं लेकिन विलेन की भूमिका निभा सकते हैं। जहां तक शबाना और मिथुन की साथ की गई फिल्मों का सवाल है तो वे ‘अशांति’ (1982), ‘हम पांच’ (1980), ‘समीरा’ (1981), ‘नसीहत’ (1986) और ‘झूठी शान’ (1991) में नजर आए थे।
मेरे लिए जावेद जैसी इच्छाशक्ति रखना असंभव है : शबानाशबाना ने उस समय के बारे में बात की, जब उनके पति मशहूर गीतकार जावेद अख्तर बहुत ज्यादा शराब पीते थे और इस दौर को ‘कठिन’ बताया। शबाना ने कहा कि जावेद को पता था कि अगर वे इसी तरह से चलते रहे, तो वे ज्यादा दिन तक नहीं जी पाएंगे और अपना काम रचनात्मक रूप से नहीं कर पाएंगे। हम लंदन में एक फ्लैट में थे।
उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और मैंने कहा 'हे भगवान, यह उन ट्रिप में से एक होने जा रही है, बहुत धीरे से उन्होंने मुझसे कहा 'मेरे लिए नाश्ता बनाओ' उन्होंने नाश्ता किया और उसके बाद मुझसे कहा, ‘मैं अब और शराब नहीं पीऊंगा।’ मैंने कुछ नहीं कहा मैंने सिर्फ इतना कहा 'मतलब?' जावेद ने कहा ‘मैं अब और शराब नहीं पीऊंगा।' उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं कहा था और उस दिन से उन्होंने शराब को हाथ भी नहीं लगाया।
मेरे लिए उनके जैसी इच्छाशक्ति रखना असंभव है। बता दें जावेद ने पहली बार साल 2012 में ‘सत्यमेव जयते’ के एक एपिसोड में अपनी शराब की लत के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि मैंने 19 साल की उम्र में ही शराब पीना शुरू कर दिया था जब मैं अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद बॉम्बे आया तो मैंने दोस्तों के साथ शराब पीना शुरू कर दिया और बाद में यह मेरी आदत बन गई।